scorecardresearch
 

आम या लौकी? फोटो देख कहीं आप भी न हो जाएं कंफ्यूज, IPS ने किया ट्वीट

आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- 'गौर से देखिए... ये कौन सा फल है?'

Advertisement
X
 आईपीएस ने तस्वीर पोस्ट कर पूछा था कि ये कौन सा फल है? (फोटो- ट्विटर/@dubey_ips)
आईपीएस ने तस्वीर पोस्ट कर पूछा था कि ये कौन सा फल है? (फोटो- ट्विटर/@dubey_ips)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्वीट के बाद यूजर्स ने किया आईपीएस को ट्रोल
  • IPS अफसर ने तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल

आईपीएस सुभाष दुबे 2005 बैच के अधिकारी हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल ही में उनका एक ट्वीट खूब वायरल हुआ, जिस पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया. 

Advertisement

इतना ही नहीं ट्विटर पर 'ये कौन सा फल है?' लिखने का एक सिलसिला सा चल पड़ा और इसकी शुरुआत हुई IPS सुभाष दुबे के एक ट्वीट से. दरअसल, आईपीएस सुभाष ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था- 'गौर से देखिए... ये कौन सा फल है?'

उनके इसी ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग फलों-सब्जियों की तस्वीरें पोस्ट कर पूछने लगे कि 'ये कौन सा फल' है. कुछ यूजर्स ने आईपीएस को ट्रोल करते हुए पूछा कि उन्हें क्या पता कि ये लौकी है?

 
आईएएस और आईपीएस ने भी किया रिप्लाई

वाराणसी में तैनात आईपीएस सुभाष दुबे के इस ट्वीट पर IAS अवनीश शरण लिखते हैं- 'ये तो वही लौकी है जो Panchayat वेब सीरीज में सरपंच जी सबको बांटा करते थे और सचिव जी खा-खा कर पक गए थे.' वहीं पूर्व IPS आरके विज ने लिखा- 'मुंह लटकाए हुआ नाराज आम.' 

Advertisement

वंदना पांडे नाम की यूजर ने लिखा- 'कुछ काम धंधा करिए क्या बच्चों जैसे सवाल पूछ रहे हैं.' जबकि सभापति मिश्र नाम के यूजर ने कहा- 'बच्चों जैसा सवाल पूछना एक आईपीएस अधिकारी को शोभा नहीं देता.' 

आईपीएस सुभाष दुबे के ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में इस फल को आम, जामुन, कटहल आदि बताते हुए उन्हें ट्रोल किया है. 

IPS सुभाष के ट्वीट के बाद और भी कई यूजर्स ने फलों की फोटो पोस्ट कर 'ये कौन सा फल है' कैप्शन दिया है. यूजर्स ऐसा करके उन्हें ट्रोल कर रहे थे. फिलहाल, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि अधिकारियों को भी हंसी-मजाक करने का हक है. उनके ट्वीट में ट्रोल करने जैसा कुछ नहीं है. 

बता दें कि आईपीएस अधिकारी सुभाष दुबे (IPS Subhash Dubey) के यूट्यूब पर 3.5 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं ट्विटर पर उनको 1 लाख से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Advertisement
Advertisement