आईपीएस सुभाष दुबे 2005 बैच के अधिकारी हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल ही में उनका एक ट्वीट खूब वायरल हुआ, जिस पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया.
इतना ही नहीं ट्विटर पर 'ये कौन सा फल है?' लिखने का एक सिलसिला सा चल पड़ा और इसकी शुरुआत हुई IPS सुभाष दुबे के एक ट्वीट से. दरअसल, आईपीएस सुभाष ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था- 'गौर से देखिए... ये कौन सा फल है?'
उनके इसी ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग फलों-सब्जियों की तस्वीरें पोस्ट कर पूछने लगे कि 'ये कौन सा फल' है. कुछ यूजर्स ने आईपीएस को ट्रोल करते हुए पूछा कि उन्हें क्या पता कि ये लौकी है?
गौर से देखिए..
— Subhash Dubey IPS (@dubey_ips) May 28, 2022
ये कौन सा फल है..😊😊 pic.twitter.com/Z83AsvGhzv
आईएएस और आईपीएस ने भी किया रिप्लाई
वाराणसी में तैनात आईपीएस सुभाष दुबे के इस ट्वीट पर IAS अवनीश शरण लिखते हैं- 'ये तो वही लौकी है जो Panchayat वेब सीरीज में सरपंच जी सबको बांटा करते थे और सचिव जी खा-खा कर पक गए थे.' वहीं पूर्व IPS आरके विज ने लिखा- 'मुंह लटकाए हुआ नाराज आम.'
ये तो वही लौकी है जो @TheViralFever के #PanchayatOnPrime में सरपंच जी सबको बाँटा करते थे. और सचिव जी @jitendrajk06 खा-खा कर पक गए थे.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 29, 2022
मुँह लटकाये हुआ नाराज़ आम
— RK Vij (@ipsvijrk) May 28, 2022
वंदना पांडे नाम की यूजर ने लिखा- 'कुछ काम धंधा करिए क्या बच्चों जैसे सवाल पूछ रहे हैं.' जबकि सभापति मिश्र नाम के यूजर ने कहा- 'बच्चों जैसा सवाल पूछना एक आईपीएस अधिकारी को शोभा नहीं देता.'
कुछ काम धंधा करिए क्या बच्चों जैसे सवाल पूछ रहे हैं..🙄
— Vandana Pandey (@Vandana82758282) May 28, 2022
बच्चों जैसा सवाल पूछना एक आईपीएस अधिकारी को शोभा नहीं देता
— सभापति मिश्र #हर_कण_हिंदू (@Sabhapa30724463) May 29, 2022
आईपीएस सुभाष दुबे के ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में इस फल को आम, जामुन, कटहल आदि बताते हुए उन्हें ट्रोल किया है.
ये तो Mango है🤪😋
— Sanchita Bashu (@bashu_sanchita) May 28, 2022
लीची जैसा कुछ प्रतीत हो रहा है। यदि लीची न हुआ तो यह स्पष्ट रूप से संतरा ही है।
— Neeche Se Topper (@NeecheSeTopper) May 29, 2022
आप जैसे officers को देख के काफ़ी गौरवान्वित महसूस होता है। ऐसे ही कठिन सवाल पूछते रहिए।
— raman (@Dhuandhaar) May 29, 2022
IPS सुभाष के ट्वीट के बाद और भी कई यूजर्स ने फलों की फोटो पोस्ट कर 'ये कौन सा फल है' कैप्शन दिया है. यूजर्स ऐसा करके उन्हें ट्रोल कर रहे थे. फिलहाल, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि अधिकारियों को भी हंसी-मजाक करने का हक है. उनके ट्वीट में ट्रोल करने जैसा कुछ नहीं है.
सभी लोग बताएं कि यह कौन सा फल हैं। pic.twitter.com/6d9qpu5r7H
— Ashish Kushwaha (@AshishK90019483) May 29, 2022
कोई बता सकता है कि आखिर ये कौन सा फल है pic.twitter.com/rlzDEb7mqP
— Pooja (ग्राम प्रधान) (@khushumukku) May 31, 2022
बताएं आप लोग ये कौन सा फल है....? pic.twitter.com/ttWR6WIG6o
— ♟🎀 ⓐ𝐀ᶠίчΔ𝐏𝓪𝐓𝔴𝓔εᶰ 🍭💚 (@aafiyapatween) May 30, 2022
बता दें कि आईपीएस अधिकारी सुभाष दुबे (IPS Subhash Dubey) के यूट्यूब पर 3.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं ट्विटर पर उनको 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.