भारतीय शेयर बाजार में उछाल का सिलसिला जारी है. गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364 अंक चढ़कर 24.607 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी ने भी 107 अंक चढ़कर 7,476 पर अपना कारोबार बंद किया. बजट के बाद से सेंसेक्स में करीब 1000 से ज्यादा अंकों का उछाल दर्ज किया गया है.
आखिरी घंटे में बाजार में मजबूती
कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई. कारोबार के दौरान लगातार तीसरे दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी बरकरार रही. मेटल, इंफ्रा, ऑटो, आईटी, पावर, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.
हरे निशान के साथ बाजार की शुरुआत
इससे पहले गुरुवार को बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार करना शुरू किया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.69 अंकों की मजबूती के साथ 24,386.67 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.7 अंकों की बढ़त के साथ 7,429.55 पर खुला था.