scorecardresearch
 

युवक एक साथ 5 गर्लफ्रेंड से इश्क कर रहा था! लड़कियों ने मिलकर सिखाया सबक

लड़की उस वक्त दंग रह गई, जब उसे पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड एक दो नहीं बल्कि चार और लड़कियों को डेट कर रहा है. वो छिप-छिपकर अलग-अलग कुल पांच प्रेमिकाओं से मिलता था.

Advertisement
X
एक शख्स ने 5 लड़कियों को धोखा दिया (सांकेतिक फोटो: Getty)
एक शख्स ने 5 लड़कियों को धोखा दिया (सांकेतिक फोटो: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से मिली लड़कियां
  • मिलकर खोल दी बॉयफ्रेंड की पोल

Serial Cheater Man: एक लड़की उस वक्त हैरान रह गई, जब उसे पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड चार और लड़कियों को डेट कर रहा है. उसका बॉयफ्रेंड छिप-छिपकर अलग-अलग कुल पांच प्रेमिकाओं से मिलता था. लेकिन एक दिन उसकी ये हरकत पकड़ में आ गई. जिसके बाद पांचों लड़कियों ने मिलकर उसे सबक सिखाया. 

Advertisement

दरअसल, ये मामला ब्रिटेन का है, जहां लंदन की रहने वाली 27 साल की मिशेला (Michaela) ने अपने बॉयफ्रेंड की करतूतों का खुलासा किया है. 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक, मिशेला ने बताया है कि वह छह महीने से एक शख्स को डेट कर रही थी. लेकिन इस बीच पता चला कि उस शख्स के चार अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध हैं. 

ये जानते ही मिशेला ने उन सभी लड़कियों से मिलने और अपने 'सीरियल चीटर' बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने का प्लान किया. ऐसे में जब मिशेला दूसरी लड़कियों की तलाश में निकलीं तो पता चला कि उनमें से कई तो आपस में दोस्त थीं. यानी कि मिशेला के बॉयफ्रेंड ने उसकी ही जानने वाली लड़कियों से नजदीकी बना ली थी. 

ऐसे सिखाया बॉयफ्रेंड को सबक

मिशेला ने अपने बॉयफ्रेंड का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला और शक के आधार पर एक लड़की को मैसेज किया. उसका शक सही निकला, वो लड़की उसके बॉयफ्रेंड की करीबी थी. दोनों में बात हुई तो बाकी की लड़कियों से भी संपर्क किया गया. इस तरह पांचों लड़कियां एक जगह मिलीं. इसके बाद उन्होंने उस शख्स को सबक सिखाने की योजना बनाई, जो उन्हें लगातार धोखा दे रहा था. 

Advertisement

पांचों लड़कियों ने शख्स का सामना करने की प्लानिंग की. लड़कियां बारी-बारी से उससे मिलने पहुंच गईं और इस तरह एक झटक में उसकी पोल पट्टी खुल गई. सभी लड़कियों ने एक साथ उससे रिश्ता तोड़कर उसे सबक सिखाया. खुद को शातिर समझ रहा शख्स लड़कियों का ये अंदाज भौचक्का रह गया. 

फिलहाल अब वो सभी लड़कियां आपस में अच्छी दोस्त हैं. मिशेला कहती हैं भले ही हमें शख्स से धोखा मिला हो, लेकिन मुझे चार सबसे अच्छी दोस्त मिल गईं. 

Advertisement
Advertisement