Serial Dater: एक तलाकशुदा महिला, हेलेन चिक (Helen Chik) ने एक हैरान करनेवाला किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 21 दिनों के अंदर 15 लोगों को डेट किया है. उन्होंने ये डेटिंग न्यूयॉर्क में की है. खास बात यह है कि वो वह एक लेखक भी हैं. अपने किताब में वो इन्हीं अनुभवों को शेयर करती हैं.
डेली स्टार की खबर के मुताबिक, हेलेन चिक डेटिंग पर एक किताब लिख चुकी हैं. जिसमें उन्होंने टिंडर (Tinder) पर सच्चा प्यार (True love) पाने के टिप्स भी दिए हैं. हेलेन की किताब का नाम Sex, Swipes and Other Stories है. जिसमें उन्होंने ऑनलाइन प्यार पाने के अपने स्ट्रगल को शेयर किया है.
हेलेन मानती हैं कि उन्हें वैसे लोगों का सपोर्ट हासिल है, जो मॉडर्न समय में रोमांस तलाश रहे हैं. दरअसल, उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू (Kinda Sorta Dating podcast) के दौरान डेटिंग को लेकर कई बातें शेयर की है. हेलेन ने बताया कि कैसे न्यूयॉर्क की ट्रिप के दौरान उन्होंने महज 21 दिन के अंदर 15 लोगों को डेट किया.
हेलेन ने 21 दिनों में 15 डेट के अपने अनुभव पर कहा- समय एक ऐसी चीज होती है जो कभी भी वापस नहीं आ सकती है. इसलिए मैं समय को लेकर बहुत पाबंद हूं. जब आप एक नए शहर में आते हैं तो आपको अपनी लोकेशन बदलनी होती है, ऐसे में आप ऐसे लोगों से डेट पर मिलते हैं जिनको आप फिजिकली नहीं जानते हैं.
बता दें कि लेखक हेलेन का दो बार तलाक हो चुका है. खुद के तलाकशुदा होने को लेकर उनका कहना है कि इसे देखकर भी लोग अलग-अलग रिएक्शन देते हैं. कुछ लोग तलाक को लेकर काफी ट्रेडिशनल सोच रखते हैं. वहीं दूसरे तरफ खुले विचारों के लोग भी होते हैं.