scorecardresearch
 

यार-दोस्तों को बनाती थी शिकार, अब तक 12 को उतारा मौत के घाट! 'सीरियल किलर' महिला की कहानी

महिला ने जिन लोगों की जान ली थी, वे सभी उसके दोस्त, रिश्तेदार या जानने वाले थे. शुरुआती जांच में पैसे के लालच को हत्या की वजह बताया गया है. लेकिन कुछ लोग महिला को सीरियल किलर भी बता रहे हैं.

Advertisement
X
आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Image: ROYAL THAI POLICE)
आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Image: ROYAL THAI POLICE)

सायनाइड देकर 12 लोगों की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने जिन लोगों की जान ली थी, वे सभी उसके दोस्त, रिश्तेदार या जानने वाले थे. शुरुआती जांच में पैसे के लालच को हत्या की वजह बताया गया है. लेकिन कुछ लोग महिला को सीरियल किलर भी बता रहे हैं. फिलहाल, थाईलैंड की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

थाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय इस महिला का नाम सारात रंगसिवुथापॉर्न है. वह अभी प्रेग्नेंट है. उस पर 12 लोगों को मारने का आरोप है. इन सभी की हत्या सायनाइड (Cyanide) नामक घातक जहर देकर की गई थी. सारात को मंगलवार (27 अप्रैल) को बैंकॉक में गिरफ्तार किया गया. 

ऐसे हुआ खुलासा 

शहर में लगातार हो रही एक के बाद एक मौतों से पुलिस एक्टिव मोड में थी. इसी बीच 14 अप्रैल को संदिग्ध हालत में सिरिपोर्न खानवोंग नाम की महिला की मौत हो जाती है. खास बात यह है कि खानवोंग सारात के साथ एक धार्मिक आयोजन में गई थी. यहां नदी के किनारे उसकी लाश मिलती है. बाद में जब खानवोंग की ऑटोप्सी रिपोर्ट आती है तो उसके शरीर में सायनाइड मिलने की पुष्टि होती है. इसी के बाद से सारात पुलिस की राडार पर आ जाती है. 

Advertisement

पुलिस का शक तब और गहरा होता है, जब उसे पता चलता कि मौत के बाद खानवोंग का फोन, पैसा और बैग भी गायब था. इसके बाद जांच आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि इस कांड के पीछे मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि सारात रंगसिवुथापॉर्न है. पुलिस ने उसके पास सायनाइड की एक बोतल भी बरामद की. 

जांच के दौरान पुलिस ने कहा कि सारात ने सायनाइड देकर अपने पूर्व प्रेमी सहित कुल 12 अन्य लोगों की हत्या की थी. मृतकों की उम्र 33 से 44 वर्ष के बीच थी और उन्हें दिसंबर 2020 से अप्रैल 2023 के बीच मारा गया था. खानवोंग की मौत के बाद कई और लोग सामने आए, जिन्होंने दावा किया कि उनके परिजन भी इसी अंदाज में मारे गए थे. उन्होंने सारात पर ही शक जताया है. 

हत्या के पीछे की वजह 

रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता आर्कयॉन क्रैथोंग ने एएफपी को बताया कि इन हत्याओं के पीछे पैसे लूटना एक मकसद हो सकता है. वहीं, क्राइम सप्रेशन डिवीजन के प्रमुख, मोंट्री थेस्खा ने कहा- अगर सबूत से पता चलता है कि सरात ने और भी हत्याएं की हैं, तो उसको एक सीरियल किलर कहना सही रहेगा. 

हालांकि, पहले की गई हत्याओं का सबूत हासिल करना चुनौतीपूर्ण होगा. चूंकि, कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था और ना ही कोई प्रत्यक्षदर्शी था. उधर, सरात ने अपने ऊपर लगे हत्या के आरोपों से इनकार किया है. फिलहाल, जांच जारी है. सरात को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement