क्रिकेट की दीवानी, विशेषकर गौतम गंभीर की दीवानी लड़कियों के लिये यह अच्छी और बुरी खबर दोनों हो सकती है कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज अब शादी करने को तैयार है लेकिन उसे ऐसी दुल्हन चाहिए जो क्रिकेटर के तौर पर उसकी जिम्मेदारियों को समझ सके.
गंभीर ने ‘रायल स्टैग’ का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘लड़की मिले तो शादी करने को तैयार हूं.’’ बिना वक्त गंवाये इस क्रिकेटर ने अपनी शर्तें भी बता दी. देश के इस ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ ने कहा, ‘‘मुझे ऐसी दुल्हन चाहिए जो मेरी जिम्मेदारियों को समझे. उसे यह समझना होगा कि क्रिकेटर होने के नाते मैं लगातार देश विदेश के दौरों पर रहूंगा और उसे अधिक समय नहीं दे पाउंगा.’’ बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रहा है.