scorecardresearch
 

आखिर क्यों 7 महीने के इस शिशु की जान लेना चाहती थी उसी के परिवार की एक महिला

यह परिवार मिलने के लिए इकट्ठा हुआ था लेकिन एक महिला ने इस दौरान 7 महीने के शि‍शु की जान लेने की साजिश रच डाली.

Advertisement
X
अस्पताल में एडमिट है कांग कांग
अस्पताल में एडमिट है कांग कांग

Advertisement

चीन के चांग्दे प्रांत की एक महिला ने अपने 7 महीने के भतीजे को जहर दे दिया. इस महिला ने ऐसा ईर्ष्या के चलते किया.

खबरों के मुताबिक, इस महिला ने एक बेटी को जन्म दिया था. चीन में एक बच्चे की पॉलिसी के चलते कई जगहों पर लोग बेटे की ज्यादा चाहत रखते हैं और बेटे को जन्म देने वाली महिला का ओहदा भी घर में बड़ा रहता है. ऐसे में ईर्ष्या के चलते इस महिला ने अपने भतीजे को थर्मामीटर तोड़कर उसमें से पारा निकालकर चटा दिया.

बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे हाॅस्प‍िटल ले जाया गया. मामला बढ़ता देख उस महिला ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसे सजा मिली है या नहीं.

7 महीने का कांग कांग अचानक से 26 दिसंबर को बीमार हो गया था. तब उसके परिवार के सारे सदस्य फैमिली रीयूनियन के लिए जुटे थे. उसकी हालत देखकर उसके मां-बाप हैरान रह गए क्योंकि वे कांग कांग की देखभाल बहुत अच्छी तरह कर रहे थे. तभी उसके पिता की नजर बिस्तर के पास टूटे हुए थर्मामीटर पर गई.

Advertisement

बता दें कि थर्मामीटर में बहुत कम मात्रा में मर्करी यानी पारा होता है. अगर इसे निगल लिया जाए तो इतना नुकसान नहीं होता लेकिन सांस के साथ अंदर जाने पर यह कई बड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है. इनमें सांस लेने में दिक्कत, खून वाली खांसी, आंखों में सूजन आदि शामिल हैं.

बच्चों के जिस अस्पताल में कांग कांग का इलाज चल रहा है, वहां उसकी मां ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार की एक महिला ने बच्चे के साथ ऐसा ईर्ष्यावश किया है. दरसअल, उसने बेटी को जन्म दिया और इसके चलते उसमें हीन भावना आ गई थी.

 

Advertisement
Advertisement