scorecardresearch
 

VIDEO: कबाड़ से बनाई 7 सीटर 'बाइक', धूप से होती है चार्ज! बिजनेसमैन बोले- एक प्रोडक्ट में इतनी खूबियां

वायरल हो रहे इस वीडियो में 7 लड़कों को एक वाहन पर यात्रा करते हुए दिखाया गया है. वाहन देखने में बाइक जैसा लग रहा है. दावा किया गया कि इसको कबाड़ (स्क्रैप) से तैयार किया गया है. ये सौर ऊर्जा से चार्ज होता है.

Advertisement
X
बिजनेसमैन ने शेयर किया वीडियो (फोटो- ट्विटर)
बिजनेसमैन ने शेयर किया वीडियो (फोटो- ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में 7 लड़कों को एक वाहन पर यात्रा करते हुए दिखाया गया है. वाहन देखने में बाइक जैसा लग रहा है. दावा किया गया कि इसको कबाड़ (स्क्रैप) से तैयार किया गया है. वीडियो को बिजनेस टाइकून और आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. 

Advertisement

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- एक प्रोडक्ट में इतनी खूबियां. स्क्रैप से बनी, 7 सीटर, सौर ऊर्जा से चलने वाली. इस तरह के कम खर्च पर तैयार होने वाले प्रोडक्ट मुझे भारत पर गर्व करते के लिए प्रेरित करते हैं. 

इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया है. किसी ने कहा- भारत जुगाड़ प्रधान देश है तो किसी ने लिखा- इनोवेटिव आइडिया. 

 
सौर ऊर्जा से होती है चार्ज, देती है इतना माइलेज

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक जैसे वाहन पर 7 युवक सवार हैं. 'बाइक' चला रहा युवक कहता है कि उसने 7 सीटर गाड़ी बनाई है. ये सौर ऊर्जा से चलती है और करीब 200 किलोमीटर तक जा सकती है. 'बाइक' के ऊपर सोलर पैनल लगा हुआ है, जो धूप से भी बचाता है. 

Advertisement

बाइक की लागत कितनी है? इस सवाल के जवाब में युवक कहता है कि इसे बनाने में 10 से 12 हजार रुपये का खर्च आया है. इसे कबाड़ (स्क्रैप) से तैयार किया गया है. बात करते-करते युवक 'बाइक' को सड़क पर दौड़ा देता है. 

यूजर्स बोले- कमाल का जुगाड़ 

हर्ष गोयनका के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- स्क्रैप से बने 7 सीटर वाहन की शानदार डिजाइन. दूसरे ने लिखा- ना पेट्रोल, ना डीजल, बस धूप ही काफी. तीसरे ने कहा- सौलर पैनल छाया देने का काम भी कर रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा- आवश्यकता आविष्कार की जननी है. 

चलती बस में बेहोश हुआ ड्राइवर, फिर जो हुआ... Video

Advertisement
Advertisement