scorecardresearch
 

'कल रात पापा को सपने में देखा...' पिता की मौत के बाद 7 साल की मासूम का छलका दर्द, कब्र पर पढ़ने लगी कहानियां

इस बच्ची ने बीते साल अपने पिता को खो दिया था. उसकी मां भी उसके साथ नहीं रहती. उसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो बताती है कि उसने अपने पिता को सपने में देखा है.

Advertisement
X
पिता को खोने के बाद उनकी कब्र पर पहुंची बच्ची (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
पिता को खोने के बाद उनकी कब्र पर पहुंची बच्ची (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

इस लड़की ने महज 7 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया है. उसके पिता प्रवासी मजदूर थे. बच्ची का एक वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पिता की कब्र के पास बैठकर कहानियां सुनाती हुई नजर आ रही है. ये मामला चीन के हेनान प्रांत का है. बच्ची का नाम लिन ली बताया जा रहा है. उसके पिता की बीते साल मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. वीडियो 23 जून को बनाया गया है.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें बच्ची अपनी आंटी से कहती है, 'कल रात पापा को सपने में देखा था.' इसके बाद वो पिता की कब्र तक आने की जिद करने लगी. बच्ची की आंटी का कहना है कि लिन के पिता घर से 1000 किलोमीटर दूर काम करते थे. जब भी वो घर आते थे, तब उसे किताबें पढ़कर कहानियां सुनाते थे. पिता की मौत के बाद से वो अपनी दादी के साथ रहती है. लेकिन घर में पैसों की किल्लत हो गई है. लिन की मां क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रही थीं. और उसे बचपन में ही छोड़कर चली गईं. तब से उसने अपनी मां को नहीं देखा है.

पिता की कब्र पर कहानियां पढ़ने लगी मासूम (तस्वीर- सोशल मीडिया)
पिता की कब्र पर कहानियां पढ़ने लगी मासूम (तस्वीर- सोशल मीडिया)

वित्तीय मदद भी नहीं मिल पा रही
 
उसकी आंटी का कहना है कि लिन की मां अभी जीवित हैं, इसलिए उसे अनाथ बच्चों को मिलने वाले 800 युआन (करीब 110 डॉलर) की वित्तीय मदद नहीं मिल सकती. जब उन्होंने लिन का वीडियो बनाकर शेयर किया, तब स्थानीय चैरिटी वालंटियर मदद के लिए आए. सोशल मीडिया पर बच्ची का वीडियो वायरल हो गया है. एक यूजर ने कहा, 'एक छोटे बच्चे को इतना विचार करता देखकर दिल दुख रहा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जिस भूत से दूसरे लोग डरते हैं, वो किसी का अपना होता है.' चीन के सोशल मीडिया पर इस तरह की कहानियां पहले भी वायरल हो चुकी हैं.

Advertisement

कौन सी ट्रेन 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती? पिता की मौत पर...

Advertisement
Advertisement