scorecardresearch
 

महिला के गुप्‍तांग में 10 साल से फंसा है सेक्‍स टॉय

स्‍कॉटलैंड की एक 38 वर्षीय महिला परेशान होकर डॉक्‍टर के पास गई और उसने बताया कि वह अजीब से झटकों से परेशान है. उसने डॉक्‍टर को बताया कि 10 साल पहले उसके गुप्‍तांग में एक सेक्‍स टॉय फंस गया था और इसके कारण उसे सेक्‍स के ही विचार आते हैं और उसका काफी वजन भी कम हो गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

स्‍कॉटलैंड की एक 38 वर्षीय महिला परेशान होकर डॉक्‍टर के पास गई और उसने बताया कि वह अजीब से झटकों से परेशान है. उसने डॉक्‍टर को बताया कि 10 साल पहले उसके गुप्‍तांग में एक सेक्‍स टॉय फंस गया था और इसके कारण उसे सेक्‍स के ही विचार आते हैं और उसका काफी वजन भी कम हो गया है. जर्नल ऑफ सेक्‍सुअल मेडिसिन के जून के अंक में यह खबर छपी है.

Advertisement

जर्नल में छपे लेख के अनुसार महिला की दिमागी हालत ठीक है और उसने डॉक्‍टर को बताया कि उसने 10 साल पहले नशे की हालत में 5 इंच के एक सेक्‍स टॉय का इस्‍तेमाल किया था. लेकिन उसे याद नहीं कि उसने सेक्‍स टॉय को वापस निकाला था या नहीं.

डॉक्‍टरों ने महिला के गुप्‍तांग से सेक्‍स टॉय को निकाल लिया है. लेकिन इस तरह का सेक्‍स टॉय किसी की भी जिंदगी के लिए खतरा बन सकता है. इससे मूत्राशय (ब्‍लैडर) में रुकावट पैदा हो सकती है, जिसके कारण पेशाब वापस किडनी में जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement