स्कॉटलैंड की एक 38 वर्षीय महिला परेशान होकर डॉक्टर के पास गई और उसने बताया कि वह अजीब से झटकों से परेशान है. उसने डॉक्टर को बताया कि 10 साल पहले उसके गुप्तांग में एक सेक्स टॉय फंस गया था और इसके कारण उसे सेक्स के ही विचार आते हैं और उसका काफी वजन भी कम हो गया है. जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन के जून के अंक में यह खबर छपी है.
जर्नल में छपे लेख के अनुसार महिला की दिमागी हालत ठीक है और उसने डॉक्टर को बताया कि उसने 10 साल पहले नशे की हालत में 5 इंच के एक सेक्स टॉय का इस्तेमाल किया था. लेकिन उसे याद नहीं कि उसने सेक्स टॉय को वापस निकाला था या नहीं.
डॉक्टरों ने महिला के गुप्तांग से सेक्स टॉय को निकाल लिया है. लेकिन इस तरह का सेक्स टॉय किसी की भी जिंदगी के लिए खतरा बन सकता है. इससे मूत्राशय (ब्लैडर) में रुकावट पैदा हो सकती है, जिसके कारण पेशाब वापस किडनी में जा सकता है.