scorecardresearch
 

शाहिद-अनुष्‍का के प्यार की गुटरगूं

शाहिद कपूर की जिंदगी से प्रियंका चोपड़ा की रुखसती के बाद अनुष्का शर्मा उनकी नई लव लेडी बनीं. हालांकि अनुष्का कहती रहीं, वी आर जस्ट फ्रेंड्स, मगर इश्क कभी छिपता है क्या.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा
शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा

Advertisement

शाहिद कपूर की जिंदगी से प्रियंका चोपड़ा की रुखसती के बाद अनुष्का शर्मा उनकी नई लव लेडी बनीं. हालांकि अनुष्का कहती रहीं, वी आर जस्ट फ्रेंड्स, मगर इश्क कभी छिपता है क्या.
फोटो: बिकनी में नजर आई अनुष्‍का शर्मा 

इस प्रेम कथा का अगला मोड़ यह था कि शाहिद ने अनुष्का को एक ऐसी फिल्म में फिट करा दिया, जिससे वे खुद ही गोल हो गए.
फोटो: जिनके आने से होती है महफिल गुलजार 

विशाल भारद्वाज की फिल्म में शाहिद की जोड़ीदार बनीं अनुष्का मगर फिर तारीखों के चक्कर में शाहिद ने खुद ही वह फिल्म छोड़ दी. अब बेचारी अनुष्का प्यार का साथ देतीं या फिल्म का.

आखिर समझ्दार कन्या इमरान खान की हीरोइन बनने को तैयार हो गईं. अब खबर यह है कि शाहिद फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement