scorecardresearch
 

केकेआर की हार से परेशान हैं शाहरुख

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक और बालीवुड स्टार शाहरूख खान ने आईपीएल में उनकी टीम के लगातार खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुये कहा है कि उन्हें टीम और उसके प्रशंसकों के लिये खराब लग रहा है.

Advertisement
X

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक और बालीवुड स्टार शाहरूख खान ने आईपीएल में उनकी टीम के लगातार खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुये कहा है कि उन्हें टीम और उसके प्रशंसकों के लिये खराब लग रहा है.

Advertisement

सौरव गांगुली की अगुआई वाली केकेआर कल रात चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मात खाकर सेमीफाइनल की दौड से बाहर हो गई है. शाहरूख ने कहा कि वह इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिये खुद को जिम्मेदार मानते हैं.

इस बालीवुड स्टार ने ट्विटर पेज पर लिखा है कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के लिये मैं पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूं... लोगों का केकेआर टीम के लिये बहुत प्यार है और मैं बदले में कुछ नहीं दे पाया. उन्होंने कहा कि मैं दुखी नहीं हूं. लेकिन शानदार शहर कोलकाता और मेरे प्रायोजकों के लिये खराब महसूस कर रहा हूं. अब मै कोई वादा नहीं करूंगा. शाहरूख ने लिखा है कि मैं अब निराशाओं का सामना करते करते पक चुका हूं. मैं बिना किसी शर्त के सबसे माफी मांगता हूं.

‘किंग खान’ ने कहा कि हालांकि उनकी टीम ने इस बार पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी यह पर्याप्त नहीं था. केकेआर टीम आईपीएल के दूसरे सत्र (2009) में अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी. उन्होंने लिखा कि हम अब आईपीएल को ‘गुडबाय’ कह सकते हैं. इस बार पिछले साल से प्रदर्शन बेहतर था लेकिन पर्याप्त नहीं. मैं निराश हूं और भविष्य के लिये कोई वादा नहीं कर सकता.इस सुपरस्टार ने हालांकि कहा कि वह अब भी टीम के हर सदस्य से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये कहेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं टीम के हर सदस्य से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये कहेंगे. हमारी टीम अच्छी है. सेमीफाइनल दौड से बाहर हो चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी दो मैच और खेलने हैं. इस टीम को अब तक खेले 12 मुकाबलों में पांच में जीत और सात में उसे हार का सामना करना पडा. उसके दस अंक है और वह आठ टीमों में से सातवें स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement