उत्तर प्रदेश में जहां अभी कई जातीय दंगे हो चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ 19 साल का मुसलमान लड़का आगरा कैंट के मध्य रेलवे संस्थान द्वारा आयोजित रामलीला में भगवान राम की पत्नी सीता का रोल करेगा.
इस संस्थान की ओर से यह 44वीं रामलीला है, जो 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी. रामलीला के डायरेक्टर राकेश कनौजिया का कहना है कि हर साल 25000 से 30000 लोग इस कार्यक्रम को देखने आते हैं.
शाहरुख बी.कॉम का छात्र है. वो
शाकाहारी हैं और उसे हनुमान चालीसा मुंह जुबानी याद है. जब कनौजिया ने इस रोल के लिए शाहरुख के पिता मोइनुद्दीन से बात की, तो
उन्होंने शाहरुख को तुरंत अनुमति दे दी.
शाहरुख और उसके परिवार के इस निर्णय ने रेलवे कर्मचारी के बीच उन्हें रातों रात हीरो बना
दिया है. लोग उन्हें राह चलते रोक रोक कर मुबारकबाद देते हैं और कहते हैं कि वो उनकी लीला देखने जरूर आएंगे.
शाहरुख ने एक्टिंग के लिए कभी कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है. पर वो पूरे क्रू के साथ इस रोल के लिए हर रात 5 से 6 घंटे की रिहर्सल करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो सीता के बारे में क्या जानते हैं तो उन्होंने बताया, ' वो एक आदर्श स्त्री थी जिनके त्यागों की इतिहास में कोई तुलना नहीं कर सकता.'