scorecardresearch
 

घरेलू काम में हाथ बंटाने से होता है तलाक!

नॉर्वे के समाजशास्त्रियों के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि घरेलू काम में हाथ बंटाते वाले दंपति के बीच तलाक की संभावना अधिक होती है.

Advertisement
X

नॉर्वे के समाजशास्त्रियों के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि घरेलू काम में हाथ बंटाते वाले दम्‍पति के बीच तलाक की संभावना अधिक होती है.

Advertisement

इस अध्‍ययन के अनुसार जिन घरों में दम्पति घरेलू कामों में बराबर की हिस्सेदारी रखते हैं उनमें तलाक की संभावना उन घरों में जहां अधिकतर घरेलू काम पत्नियां करती हैं, की तुलना में 50 फीसदी अधिक होता है.

एक समाचार पत्र ने शोध पत्र के सह लेखक थॉमस हेंसन के हवाले से बताया, 'हमने शोध में पाया कि घर में बराबर की जिम्मेदारी संभालने का यह मतलब नहीं है कि इससे संतुष्टि हो.'

शोधकर्ता ने बताया कि उन्हें घर में समानता और जीवन की गुणवत्ता के बीच संबंधों के अभाव को देखकर आश्चर्य हुआ. हेंसन ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि पुरुष घरेलू काम में जितना अधिक हाथ बंटाते हैं उनके तलाक की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है.

हेंसन बताते हैं, 'अगर आप घरेलू काम साथ नहीं करते हैं तो झगड़े की सम्भावना कम होती है। यदि पति-पत्नी एक ही काम एक साथ करते हैं तो उसमें एक सोच सकता है कि अगला अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा रहा.' शोध के अनुसार काम से अधिक तलाक 'आधुनिक' दम्पतियों की वजह से होता है.

Advertisement

हेंसन ने बताया, 'आधुनिक दम्पति घरेलू कामों का बंटवारा कर लेते हैं और वैसे ही शादी का भी. आधुनिक दंपतियों में पत्नियां अधिक पढ़ी लिखी और अच्छी आर्थिक स्थिति वाली होती हैं और अपने पतियों पर निर्भर नहीं रहती हैं.' उन्होंने कहा कि आधुनिक दंपति झगड़ा होने पर आसानी से तलाक का विकल्प चुन लेते हैं.

Advertisement
Advertisement