पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने स्वीकार किया है कि सुनंदा पुष्कर उनकी मंगेतर हैं.
मुंबई में ललित दोशी स्मृति व्याख्यान में थरूर ने सुनंदा का परिचय अपनी मंगेतर के रूप में कराया. हाल में, थरूर और पुष्कर महाराष्ट्र में कई धार्मिक जगहों पर गए थे और उन्होंने साथ मिलकर पूजा-अर्चना की थी.