नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Netflix Stranger Things) की एक्टर मिली बॉबी ब्राउन ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही वे चर्चाओं में आ गईं. दरअसल, मिली ने अपने ब्वायफ्रेंड जेक बोंगोवी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने एक साथ में सगाई की अंगूठी पहनी हुई है और कैप्शन में टेलर स्विफ्ट के गाना 'लवर' के लिरिक्स लिखे हुए हैं. कुल मिलाकर मिली ने अपने फैंस को अपनी सगाई की खबर सुना दी है.
अब इसको लेकर चर्चाएं इसलिए छिड़ी हैं क्योंकि मिली इस समय सिर्फ 19 साल की हैं. मिली के पोस्ट पर कुछ लोगों ने खुशी जाहिर की तो कुछ ने हैरानी जताते हुए कहा कि 19 जैसी छोटी उम्र में कौन सगाई करता है. इस साथ ही ट्विटर पर 'She is 19' भी तेजी से ट्रेंड करने लगा है और लोग इस हैशटैग के साथ खूब मीम शेयर कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 19 की उम्र में इसकी सगाई हो गई, मैं बहुत पीछे रह गया यार. एक अन्य ने लिखा- 19 की उम्र में इसकी सगाई हो गई, मैं 19 की उम्र में रात दो बजे कपड़े धो रही हूं.
इसके अलावा @gharkakabutar नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ये 19 की उम्र में सगाई कर रही है और मुझे 25 की उम्र में भी कॉफी पीने के लिए अपनी मां के आगे रोना पड़ रहा है. मिली की ये तस्वीर सामने आने के बाद अब लोग उनकी और उनके ब्वायफ्रेंड की शादी के बारे मेंं सवाल करने लगे हैं.
@ayusharyan09 ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ये 19 की उम्र में सगाई कर रही है और मैं सोच रहा हूं कि इतनी सी चटनी में समोसा कैसे खाऊं? @sri_ashutosh08 ने लिखा- ये 19 की उम्र में सगाई कर रही है, ये दुख काहे खतम नहीं होता रे.
बता दें कि जून 2021 में एक साथ एक सेल्फी पोस्ट करने के बाद से पहली बार मिली और जेक की डेटिंग की खबरें आई थीं. कुछ महीने बाद, उन्होंने एक पोस्ट के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल करार दिया, जिसमें उन्हें लंदन आई पर किस करते हुए देखा गया था.