एक प्लेन में तब अजीब स्थिति पैदा हो गई. जब दो महिला यात्री आपस में भीड़ गईं. लोगों ने जब बीच-बचाव किया तो विवाद की जो वजह सामने आई वो बड़ी अजीब थी. महिला यात्रियों की लड़ाई की वजह से फ्लाइट ने दो घंटे देर से उड़ान भरी.
यह घटना चीन के शेन्ज़ेन एयरलाइंस के एक फ्लाइट की है. उड़ान में दो यात्रियों के बीच शरीर की गंध और परफ्यूम की तेज गंध को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट को चोट लगी. यात्रियों के बीच शरीर की गंध को लेकर हुए झगड़े में हस्तक्षेप करने पर फ्लाइट अटेंडेंट के हाथ पर एक यात्री ने दांत काट लिया.
शरीर की गंध को लेकर दो महिला यात्रियों के बीच हो गया झगड़ा
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक महिला यात्री ने दूसरी की शरीर की गंध से परेशानी जताई, जबकि दूसरी ने उसकी तेज़ इत्र की गंध को लेकर आपत्ति की। बहस जल्द ही शारीरिक संघर्ष में बदल गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची फ्लाइट अटेंडेंट पर हमला हुआ, जिसमें उसे हाथ पर काट लिया गया और एक अन्य यात्री को खरोंचें आईं.
फ्लाइट अटेंडेंट को भी आई चोट
एयरलाइन ने पुष्टि की है कि घायल फ्लाइट अटेंडेंट को मामूली चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत ठीक है. विवाद शुरू होने पर दो महिला फ्लाइट अटेंडेंट और दो पुरुष सहकर्मियों ने झगड़ा रोकने की कोशिश की. इसमें एक कर्मी घायल हो गई थी.
इस घटना के बाद दोनों यात्रियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उड़ान में मौजूद अन्य यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और बाद में दो घंटे की देरी के साथ फ्लाइट रवाना हुई. फ्लाइट लेट होने के कारण बाकी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.