scorecardresearch
 

'कामसूत्र-3D' से बाहर हुई शर्लिन चोपड़ा?

खबर है कि शर्लिन चोपड़ा को उनकी आने वाली चर्चित फिल्‍म 'कामसूत्र-3D' से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है. फिल्‍म के निर्देशक रुपेश पॉल ने शर्लिन को हटाकर हॉलीवुड अभिनेत्री इवा लॉन्‍गोरिया या माइला कुनिस को फिल्‍म के लिए साइन करने का मन बना लिया है.

Advertisement
X
शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा

खबर है कि शर्लिन चोपड़ा को उनकी आने वाली चर्चित फिल्‍म 'कामसूत्र-3D' से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है. फिल्‍म के निर्देशक रुपेश पॉल ने शर्लिन को हटाकर हॉलीवुड अभिनेत्री इवा लॉन्‍गोरिया या माइला कुनिस को फिल्‍म के लिए साइन करने का मन बना लिया है.

Advertisement

एक प्रमुख अखबार के अनुसार, शर्लिन चोपड़ा ने 'कामसूत्र-3D' से जुड़े फोटोशूट का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया और इसके लिए रुपेश पॉल की इजाजत भी नहीं ली. इसी से खफा होकर रुपेश ने शर्लिन को फिल्‍म से हटाने का फैसला किया है.

अखबार के अनुसार रोहित ने कहा, 'मैं वीडियो देखकर हैरान रह गया. शर्लिन को वीडियो देते वक्‍त हमनें स्‍पष्‍ट कर दिया था कि ये आम लोगों के लिए नहीं है लेकिन फिर भी शर्लिन ने इसे बिना हमारी इजाजत के अपलोड कर दिया. हम उसके इस गैर पेशेवर रवैये से बेहद खफा हैं इसलिए हमने दूसरी हीरोइन की तलाश शुरू कर दी.' फिलहाल इवा लॉन्‍गोरिया और माइला कूनिस के नाम पर विचार हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि कामसूत्र पूर्व की तुलना में पश्चिम में ज्‍यादा पॉपुलर है इसलिए इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हीरोइन भारतीय है या अमेरिकी.

Advertisement

शर्लिन को ये बात कुछ हजम नहीं हुई और उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पर प्रतिक्रिया भी दी. उन्‍होंनें लिखा अगर मिस्‍टर पॉल को माइला या इवा के साथ 'कामसूत्र-3D' बनानी है तो हमें साइन क्‍यों किया. तब क्‍या माइला या इवा के पास डेट्स नहीं थे.?

शर्लिन आगे लिखती है...'कामसूत्र-3D' फोटोशूट वीडियो के लिए शर्लिन और 'कामसूत्र-3D' फिल्‍म के लिए कोई अंग्रेजी अभिनेत्री? वाह, क्‍या बात! घर की मुर्गी दाल बराबर होती है.

शर्लिन ने आगे लिखा...अगर 'कामसूत्र-3D' मेरा मुकद्दर है तो इस धरती की कोई भी ताकत उसे मुझसे नहीं छीन सकती. माइला, इवा और मिस्‍टर पॉल की लिस्‍ट में शामिल सभी को शुभकामनाएं.

Advertisement
Advertisement