ये एक ऐसे कपल की कहानी है, जो नर्सरी क्लास से साथ पढ़ाई कर रहे थे. इनकी बातचीत एक पेड़ की ड्राइंग को लेकर हुई थी और फिर कई साल बाद दोनों ने शादी कर ली. इनका रिश्ता कई उतार चढ़ाव से गुजरा. बीच में एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों ने बात करना बंद कर दिया था. लेकिन फिर कहानी ने नया मोड़ लिया और दोनों मिल गए. इनका रिश्ता इतना मजबूत रहा कि परिवार को भी एक दिन शादी के लिए हां करनी पड़ी. ये कहानी है शिवम और तान्या की. शिवम का कहना है कि तान्या के लिए उन्होंने स्कूल में काफी लड़ाइयां भी कीं क्योंकि तान्या का एक्स बॉयफ्रेंड वापस उसकी जिंदगी में आना चाहता था.
शिवम और तान्या ने एक व्लॉग में लव स्टोरी दुनिया को बताई है. तान्या का कहना है कि उन्हें बचपन में ड्राइंग बनाना बिल्कुल पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने शिवम से अपनी ड्राइंग बनवाई. इसके बाद दोनों की कहानी स्कूल में आगे बढ़ी. सातवीं क्लास में शिवम ने तान्या से कहा कि उन्हें एक लड़की पसंद है और वह उससे दोस्ती कराने में मदद करे. हालांकि वो लड़की तान्या को पसंद नहीं थी. इसलिए उन्होंने ज्यादा कोशिश नहीं की.
शादी को हुआ एक साल
सातवीं क्लास में शिवम और तान्या दो अलग लोगों के साथ रिलेशनशिप में थे और फिर दोनों का ही ब्रेकअप हो गया. दोनों टेक्स्ट मैसेज पर बातें करने लगे. करीब 11 साल तक रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली. इनकी शादी को अब एक साल हो गया है. आठवीं क्लास में जब तान्या अपने ब्रेकअप से दुखी थीं तो शिवम ने उनसे कहा कि तुम बहुत अच्छा लड़का डिजर्व करती हो, मेरे जैसा. तभी तान्या ने बोल दिया कि तुम मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बना लो. इस पर शिवम ने हां बोल दिया. तभी दोनों का रिलेशनशिप शुरू हुआ था.
शिवम तब नौंवीं क्लास में थे, जब उनके परिवार को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला. हालांकि, फिर कॉलेज के दिनों में दोनों का ब्रेकअप भी हुआ. इस दौरान दोनों ने एक दूसरा का चेहरा देखना भी बंद कर दिया था. फिर एक बर्थडे पार्टी में दोनों की बातचीत फिर शुरू हुई. तान्या का कहना है कि उनके परिवार ने जब उनके लिए रिश्ता देखना शुरू किया, तो उन्हें ये ठीक नहीं लगा.
फिर कुछ समय बाद उनके परिवार को बॉयफ्रेंड के बारे में पता चल गया. दोनों अलग-अलग जाति से थे. इसलिए परिवार पहले शादी के लिए नहीं माना. दोनों के घर पर काफी लड़ाई झगड़े भी हुए. लेकिन आखिरकार प्यार की जीत हुई और दोनों ने शादी कर ली.