भारतीय टेनिस खिलाड़ी और पत्नी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है. मलिक ने खुद इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. शादी की खबरें आते ही मानो सोशल मीडिया पर हलचल ही मच गई. लोग इस खबर पर तेजी से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने एक्स पर लिखा - शोएब मलिक और सना जावेद ने शादी कर ली है. ये खबर आज इंटरनेट पर आग लगा देगी.
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'इंसान पूरी तरह से एहसान फरामोश होते हैं. सानिया मिर्जा-शोएब मलिक, एक ड्रीम कपल की तरह लगते थे. पूरे भारत में विवाद पैदा हुआ और सानिया ने शोएब से शादी के लिए स्ट्रगल किया. और अब शोएब ने सना जावेद से शादी कर ली है. उनके और सानिया के बीच सेपरेशन की अफवाहें हैं. यह उनका निजी मामला है लेकिन दिल तोड़ने वाला है.'
बता दें कि शोएब ने सानिया से 2010 में शादी की थी. जिसके बाद आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर सबको बताया था कि वह शोएब की पहली पत्नी हैं और बगैर तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते. उस वक्त शोएब ने आयशा की बातों को नकार दिया था. लेकिन जब मामला बढ़ा तो उन्होंने आयशा से तलाक ले लिया था. शोएब ने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी आयशा से तलाक लिया था. सानिया से तलाक और शोएब और सना का शादी का एक संकेत सानिया के हालिया इंस्टा पोस्ट पर ही मिल गया था.
एक यूजर ने सानिया का समर्थन करते हुए लिखा- 'उस औरत ने अपने पूरे देश का विरोध किया और तुमसे शादी की. लोगों ने उसके नेश्नल कमिटमेंट पर सवाल उठाए और जाने क्या क्या नाम दिए. लोगों ने उनके लिए नफ़रत फैलाई और तुम उसे इस तरह धोखा देते गए. वाह यार! बहुत खूब. पुरुषों'
एक यूजर ने सना जावेद के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- अगर आप लोगों को इस शादी पर अभी भी शक हो तो यहां देख लीजिए. इसमें सना ने अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर दिया है.
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि अब समझ आया कि शोएब गेम शो 'जीतो पाकिस्तान' में इतने उत्साहित क्यों थे. दरअसल, इस शो में सना के साथ शोएब भी थे.
हालांकि, कई लोग ये भी कह रहे हैं कि जो हुआ अच्छा हुआ जो सानिया के जिंदगी से शोएब चले गए. वे उनके लिए ठीक नहीं थे.