एक झूठ को छुपाने के लिए हजार झूठ बोलने पड़ते हैं. सानिया से शादी के चक्कर में शोएब मलिक भी खूब झूठ बोले. इस खेल में उनका साथ दिया होने वाली पत्नी सानिया मिर्जा और बहनोई इमरान जफर ने. तीनों ने मिलकर बोले कुल 23 झूठ.
झूठ नंबर 1
मेरा निकाह नहीं हुआ है...
झूठ नंबर 2
फोटो वाली लड़की से नहीं मिला...
झूठ नंबर 3
आयशा से कभी नहीं मिला...
झूठ नंबर 4
उसके कहने पर निकाह की बात मानी...
झूठ नंबर 5
आपा को भला कैसे तलाक दूं...
झूठ नंबर 6
कहां है आयशा, सामने क्यों नहीं आती...
दुनिया के सबसे पाक रिश्ते को शोएब ने अपने झूठ से शर्मसार कर दिया. ऐसा भला कैसे हो सकता है कि शादी को लेकर एक शख्स जितनी बार मुंह खोले, एक नई बात कह दे. एक लड़की को कभी वो अपनी पत्नी कहे और फिर उसी लड़की को पहचाने भी नहीं.
लेकिन, शोएब मलिक ने ऐसा किया. शोएब कभी तो मुस्कुराकर हैदराबाद को अपनी ससुराल कह देते हैं (हैदराबाद मेरी पत्नी का शहर है... -तारीख- 30.03.05) और कभी शर्माकर आयशा को अपनी बीवी बता देते हैं (आप मार पड़वाएंगे, आयशा मेरी पत्नी है... -तारीख- 27.09.04).
लेकिन, जब कोई और पसंद आ गया, तो शोएब के बोल बदल गए. जिस आयशा को उन्होंने कभी अपनी पत्नी मान लिया था, अब उस आयशा से रिश्तों को लेकर ही शर्म आती है. पुरानी बातों की किसी ने याद दिलाई तो शोएब सफाई से कहते हैं कि वो तो आयशा के दबाव में उन्होंने शादी की बात कह दी
(वो तो उसने कहा तो मैंने कह दिया...-तारीख- 01.04.10).
{mospagebreak}अब भला इसे क्या समझा जाए. एक रिश्ते का भला इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है. एक रिश्ते को भला इससे ज्यादा और बदनाम कैसे किया जा सकता है. शोएब ने एक लड़की से पहले शादी की और फिर उससे इंकार कर दिया. इंकार भी ऐसे-वैसे नहीं, अपनी पत्नी को सरेआम बहन कहते भी नहीं शर्माए (मैं अपनी आपा को कैसे तलाक दूं... -तारीख- 05.04.10).
एक रिश्ते में शोएब के ऐसे ही ना जाने कितने झूठ बोले. लेकिन झूठ चाहे कितने भी बोले जाएं, सच्चाई एक ना एक दिन सामने आकर ही रहती है.
साबित हो गया कि शोएब मलिक ने झूठ और झूठ ही बोला. एक लड़की से शादी की. फिर शादी से इंकार के लिए ना जाने कितने झूठ बोले. शोएब ने अपनी पत्नी को बहन तक कह डाला.
झूठ नंबर 7
मेरा निकाह हुआ ही नहीं...
अगर निकाह हुआ नहीं, तो फिर तलाक कैसे दे दिया. निकाह को लेकर तो आपने खूब सबूत मांगे, तलाक के वक्त तो गवाह भी थे.
शोएब और आयशा के तलाक से शोएब के झूठ का पर्दाफाश हो गया. जिस निकाह से वो लगातार इंकार करते रहे, उससे बचने के लिए तलाक भी ले लिया. अब वो खुद ही ये बता दें कि जब निकाह हुआ ही नहीं, तो तलाक कैसे हो गया.
झूठ नंबर 8
निकाहनामा लोगों की समझ में नहीं आता
निकाह को लेकर शोएब के झूठ का भांडाफोड़ उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो गया, जिसमें वो अपनी सच्चाई की दुहाई देने पहुंचे थे. वो कहते हैं कि मैंने निकाह नहीं किया, हां निकाहनामे पर दस्तखत जरूर किए.
झूठ नंबर 9
निकाहनामे में मेरे दस्तखत
अब शोएब ही बताएं कि अगर निकाह नहीं किया, तो निकाहनामे पर दस्तखत क्यों कर दिए. उल्टे आयशा को चुनौती कि साबित करो कि शादी हुई थी.{mospagebreak}
झूठ नंबर 10
शादी हुई तो प्रूफ करो ना
अब एक लड़की जो परेशान है, देख रही है कि उसका पति उसकी सहेली से शादी करने जा रहा है. और ऊपर से चुनौती ऐसी कि साबित करो कि शादी हुई थी. आयशा ने भी दावा किया कि अब सब्र का इम्तिहान मत लो, सबूत ऐसे हैं कि तुम सुन ना सकोगे.
आज तक से बात करते हुए आयशा ने कहा था कि बहुत बड़ा सबूत है, मजबूर मत करो...(तारीख - 04.04.10)
शोएब के झूठों के बारे में कहें तो भला क्या कहें. वो तो ये भी कहने से नहीं चूकते कि आपा को तलाक कैसे दे दूं.
झूठ नंबर 11
आपा को तलाक कैसे दे सकता हूं...
झूठ का लबादा ओढ़े-ओढ़े शोएब तो ये भी सच भूल गए थे कि जिस माहा को वो आपा-आपा कह रहे थे, उसी माहा से उनका निकाह हुआ था.
अब शोएब ही तय करें कि वो कब सच बोलते हैं और कब झूठ. वो क्या सच बोलते हैं और क्या झूठ. एक रिश्ते को तो उन्होंने रुसवा किया ही, एक लड़की को तो उन्होंने परेशान किया है. अब तो सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या इतने दिनों तक वो दुनिया को भी बेवकूफ बनाने की कोशिश करते रहे.
शोएब मलिक ने जिस आयशा से निकाह किया था, उसे पहचानने तक से इंकार कर दिया. आयशा के सवाल पर वो यही कहते कि कभी मिले ही नहीं. लेकिन, झूठ भला कैसे पच पाता. आयशा के लिए बोले गए शोएब के चार झूठ कैमरे पर भी पकड़े गए.
शोएब ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि जिसकी तस्वीर है उससे नहीं मिला...(तारीख - 05.04.10)
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोएब यह भी कहा कि फोटो वाली लड़की को तो वो आपा कहते थे.
झूठ नंबर 12
फोटो वाली लड़की को आपा कहता था...
एक बार को ये भी मान लें कि वो इस फोटो वाली लड़की को बिना मिले ही आपा कहते थे. लेकिन, अभी इस झूठ के और भी पैर हैं, और हर पैर में सच की बेड़ी पड़ी हुई. आयशा के घर वालों ने शोएब को खुली चुनौती दी थी कि वो सामने आएं और ये बताएं कि जेद्दा और हैदराबाद में वो किस आयशा से मिले थे. इस पर शोएब का कहना था कि वो तो कभी आयशा से मिले ही नहीं.{mospagebreak}
झूठ नंबर 13
महा आपा कौन हैं, आयशा से नहीं मिला आजतक...(तारीख - 05.04.10)
ये वही शोएब हैं, जो चंद साल पहले आयशा को अपनी शरीके-हयात कहते हुए शर्माते भी थे और मुस्कुराते भी थे. 27.09.04 को दिए गए अपने एक साक्षात्कार में शोएब ने कहा था कि मेरी शादी हो चुकी, उसका नाम आयशा है.
शोएब से जब ये कहा गया कि वो क्यों नहीं वो तस्वीर दिखाते, जो उन्हें भेजी गई थी, तो उनका जवाब ये होता है कि हमें परिवार से ऐसी शिक्षा नहीं मिली.
झूठ नंबर 14
पैरेंट्स ने ऐसा नहीं सिखाया...(तारीख - 05.04.10)
सवाल तो फिर ये भी उठता है शोएब कि हर यूं झूठ बोलना किसने सिखाया. रिश्ते को यूं बदनाम करना किसने सिखाया. तय हो चुका है कि आप आयशा को जानते भी थे और आपने उनसे निकाह भी किया था. फिर उस रिश्ते से इंकार किया तो क्यों.
एक लड़की की परेशानियों का मजाक उड़ता रहा और शोएब झूठ पर झूठ बेलते रहे. शोएब के इस झूठ में उनकी होने वाली बीवी नंबर टू सानिया मिर्जा ने भी जमकर साथ दिया. सानिया तो ये भी भूल गईं कि आयशा कभी उनकी सबसे करीबी सहेलियों में से थी. कैमरे में कैद हुए सानिया के चार झूठ.
झूठ नंबर 15
मैं शोएब को 6-7 साल से जानती हूं...
रिश्तों के इस त्रिकोण का सबसे विचित्र सच यही है कि सानिया जिस शोएब को 6-7 साल से जानने का दावा करती है, आयशा ने उसी शख्स से शादी का दावा किया था.
अब सवाल ये उठता है कि अगर सानिया शोएब को इतने बरसों से जानती थीं, तो फिर क्या ये नहीं जानती थीं कि वो उन्हीं की बहुत अच्छी दोस्त आयशा के शौहर हैं.
झूठ नंबर 16
वी आर शॉक्ड. मुझे नहीं पता कि वो ऐसे क्यों कर रही है.
मतलब ये कि सानिया को शोएब और आयशा की शादी का पता नहीं था लेकिन हैदराबाद के इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोएब ने कहा था कि उन्होंने सानिया को सबकुछ बता रखा है.
झूठ नंबर 17
मैंने सानिया को सब बता दिया है...
सानिया ने भी माना था कि उन्हें पता है कि सच क्या है.
झूठ नंबर 18
मुझे पता है कि सच क्या है...
तो सवाल ये है कि फिर झूठ कौन बोल रहा है. शोएब कहते हैं कि उन्होंने सब बता दिया. सानिया कहती हैं कि उन्हें सब पता है. फिर भी वो नहीं मानतीं कि आयशा और शोएब की शादी हो चुकी थी.
{mospagebreak}सच अब सबके सामने है. सवाल ये है कि अगर ये सच सानिया के सामने पहले से ही थे तो उन्होंने अनजान बनने का ड्रामा क्यों किया. अगर आयशा और शोएब के रिश्तों के बारे में जानकर भी वो उनसे शादी करना चाहती थीं, तो ये उनका फैसला था. लेकिन आयशा पर यूं हंसने का हक तो किसी ने उन्हें नहीं दिया. ना ये उनके रिश्तों को मंजूर है और ना ही इंसानियत को.
झूठ के जाल में शोएब फंसते गए, तो उनके परिवार वाले आ गए झूठ की कैंची लेकर इस जाल को काटने. लेकिन वो खुद अपने ही बयानों में फंस गए.
झूठ नंबर 19
शोएब के बहनोई इमरान जफर ने कहा निकाह नहीं हुआ...
शोएब मलिक ने खुद माना कि निकाहनामे पर उनके दस्तखत हैं लेकिन उनके बहनोई जो उनका साथ देने दिल्ली तक पहुंच गए, कहते हैं कि दस्तखत हैं ही नहीं.
झूठ नंबर 20
शोएब के बहनोई इमरान जफर ने कहा दस्तखत नहीं हुए...
झूठ बोलना ही था, तो कम से कम एक-दूसरे से बात तो कर लेते, ताकि सब एक जैसी बातें कर सकें. इमरान का कहना था कि शादी का ना कोई गवाह है और ना कोई सबूत.
झूठ नंबर 21
शोएब के बहनोई इमरान जफर ने कहा गवाह नहीं है...
जीजा-साले के इस झूठ का पर्दाफाश किया इसी परिवार के एक सदस्य शोएब के सौतेले भाई ने. उनका कहना है कि आयशा से उनकी शादी हुई थी. शोएब के सौतेले भाई तारीक मलिक का कहना था कि निकाह हुआ था, मैं उसका गवाह हूं.
झूठ नंबर 23
शोएब के बहनोई इमरान कहते हैं कि पाकिस्तान में आयशा कोई मुद्दा नहीं...
पाकिस्तान में इस मसले पर चर्चा गरम है. कानून से लेकर समाजिक गलियों तक में आयशा के लिए आवाज बुलंद हो रही थी. और खुद इमरान भी इसलिए यहां पहुंचे थे कि वो शोएब को बचा सकें लेकिन ये झूठ बोलने वाले भला इन सच्ची बातों को कहां समझ पाएंगे.