scorecardresearch
 

कॉमर्स ग्रेजुएट विधायकजी को मैथ्स पसंद है...

विधायक से दोबारा सवाल पूछा तब भी जलील खान ने पूरे भरोसे के साथ कहा कि उन्होंने कॉमर्स स्नातक में मैथ्स और फिजिक्स का विषय पढ़ा है. इसके बाद भी विधायक जी नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मैथ्स और फिजिक्स के हर एग्जाम 100 में से 100 अंक की मिलते थे.

Advertisement
X
जलील खान
जलील खान

Advertisement

कुछ दिन पहले बिहार की टॉपर रूबी राय सुर्खियों में थीं. टॉपर होने के बावजूद उन्होंने मीडिया की ओर से पूछे गए सभी सवालों के गलत जवाब दिया. बाद में मामले की जांच होने पर पता चला कि रूबी दरअसल टॉपर थीं ही नहीं बल्कि उन्होंने फर्जीवाड़े से टॉपर का तमगा हासिल किया था.

अब आपको ऐसे ही एक शख्स से मिलाते हैं जिनका नाम जलील खान हैं. जलील खान पेशे से आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक हैं लेकिन खास बात ये है कि उन्हें मैथ्स और फिजिक्स पसंद है. अब आप सोच रहे होंगे की मैथ्य पसंद होने से किसी की तुलना रूबी राय से क्यों की जा रही है.

बात यह है कि विधायक जी कॉमर्स से स्नातक हैं और जब इनसे पंसदीदा विषयों के बारे में पूछा गया कि तब इन्होंने तपाक से मैथ्य और फिजिक्स का नाम ले दिया. मतलब साफ है कि विधायक जी को यह भी नहीं पता कि स्नातक के दौरान कॉमर्स कोर्स में मैथ्स और फिजिक्स विषय के तौर पर शामिल ही नहीं हैं.

Advertisement

दरअसल 'विद्वान' विधायक जी एक टीवी शो में शिरकत करने पहुंचे थे जहां इनकी डिग्री से संबंधित सवाल पूछा गया और विधायक जी ने यह जवाब दिया. जवाब से हैरान एंकर ने विधायक से दोबारा सवाल पूछा तब भी जलील खान ने पूरे भरोसे के साथ कहा कि उन्होंने कॉमर्स स्नातक में मैथ्स और फिजिक्स का विषय पढ़ा है. इसके बाद भी विधायक जी नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मैथ्स और फिजिक्स के हर एग्जाम 100 में से 100 अंक की मिलते थे.

तेलगु भाषा के चैनल आईड्रीम न्यूज में प्रसारित विधायक जी का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें लोग विधायक की शिक्षा और उनके ज्ञान को देखकर हैरान हैं.

Advertisement
Advertisement