सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भयंकर सड़क हादसा होते देखा जा सकता है. इसमें एक पिकअप ट्रक सड़क पर खड़ा दिखाई दे रहा है. तभी वहां एक तेज रफ्तार कार आती है और पिकअप ट्रक को बुरी तरह रौंद देती है. हैरानी की बात ये है कि हादसे के वक्त पिकअप ट्रक के पिछले हिस्से पर एक शख्स बैठा था. वो वाहनों की जोरदार टक्कर के बाद भी सुरक्षित बच गया. ये शख्स टक्कर होने से पिकअप ट्रैक से नीचे गिर जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना थाईलैंड में हुई है और सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज को ट्विटर पर लेवी काइक फरेरा नाम के यूजर ने बुधवार को शेयर किया है.
इसे अब तक 7 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए लेवी ने कैप्शन में लिखा है, 'हे भगवान... इसे अपने गार्जियन एंजेल के लिए एक क्रूज ट्रिप का इंतजाम तो करना ही चाहिए, देखिए.' इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मैं इससे ज्यादा डर गया. वह जितनी शांति से जमीन से उठता है, चारों ओर देखता है, अपनी चप्पल पहनता है और चलता है वह धड़कन बढ़ने के समान भयावह है. उसके गार्जियन एंजेल ने भी कुछ देर पहले तक हार मान ली होगी.'
MEU DEUS… Esse tem que pagar uma viagem de cruzeiro pro anjo da guarda dele viu… pic.twitter.com/YhXIz6jnRN
— Levi Kaique Ferreira (@LeviKaique) April 4, 2023
यूजर्स ने जादू से की तुलना
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'थाईलैंड में ये लोग बौद्ध धर्म से बहुत जुड़े हुए हैं इसलिए यह शांत, आध्यात्मिकता थी.' तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इस वीडियो की सबसे अच्छी परिभाषा जो मैंने देखी वह है, जब वे क्रिस्टल को नीचे गिराए बिना मेजपोश को खींच लेते हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा है, 'यह उस जादू की तरह है, जिसमें मेजपोश निकाला जाता है लेकिन खाने का सामान वहीं रहता है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'मैंने इसे 3 बार देखा और अभी भी लगता है कि जितना वह दिखाई दे रहा था, उससे कहीं अधिक हैरान हो सकता हूं.'