scorecardresearch
 

व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें VIDEO, ऐसे बनकर होता है तैयार

हाल में वायरल एक वीडियो में व्रत में खाए जाने वाले साबूदाने को तैयार की जाने का प्रोसेस बताया गया है. ये काफी लंबा और अलग सा प्रोसेस है. इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

Advertisement
X
फोटो- instagram@my.baroda
फोटो- instagram@my.baroda

आम तौर पर हिंदू घरों में व्रत या त्योहारों में साबूदाना का खासा यूज होता है. इसे उपवास में फलहार माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये साबूदाना आता कहां है और कैसे बनता है.

Advertisement

हाल में वायरल एक वीडियो में साबूदाने को तैयार की जाने का प्रोसेस बताया गया है जो काफी हैरान करने वाला है. इसमें दिखता है कि सबसे पहले जड़ में उगने वाले साबूदाना के फल को उखाड़ा जाता है. इसके बाद फल को काटा जाता है. बड़ी संख्या में जुटाकर इसे ट्रक में डालकर फैक्ट्री ले जाते हैं.  इसके बाद ट्रक से जेसीबी की मदद से कंवेयर बेल्ट में डाल कर दूसरी मशीन में ले जाते हैं. यहां पानी में फल से धूल मिट्टी निकाली जाती है. 

फिर एक पीलिंग मशीन में डालकर इसे छीलकर इसका पेस्ट बना दिया जाता है. इसके आगे फिर एक कन्वेयर बेल्ट के जरिए इसे ग्राइंडिंग मशीन में डाला जाता है और ये बारीक पिस जाता है. आगे की मशीनी प्रक्रिया में इस पेस्ट को छानकर इसका गूदा निकाला जाता है. फिर पेस्ट को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है और उसे साबूदाना की शेप दे दिया जाता है.आखिर में इन्हें कट्टों में भरकर मार्केट ले जाया जाता है.

Advertisement

बता दें कि मार्केट में भारी मात्रा में नकली साबूदाना भी आने लगा है जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. हालांकि इसे पहचाने जाने के कई तरीके हैं. जैसे हद से ज्यादा चमकदार और पॉलिश किया साबूदाना नकली हो सकता है जबकि असली साबूदाना फीका होता है. इसके अलावा दांत से दबाने पर किरकिरा लगे तो भी समझिए साबूदाना नकली ही है. अगर ये खाने पर सॉफ्ट लगे तो मिलावट नहीं की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement