10 साल के एक लड़के को सड़क पर तेज रफ्तार में बेतरतीब तरीके से कार दौड़ाते देख पुलिसवालों के होश उड़ गए. उन्होंने लड़के को पकड़ने के लिए उसके पीछे अपनी गाड़ी लगा दी. लेकिन लड़का हाईवे पर सरपट कार दौड़ाए जा रहा था. आखिर में जब वो पुलिस की गिरफ्त में आया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के मिशीगन का है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग जिस कार (2017 Buick Encore) को लेकर भाग रहा था, वो चोरी की थी. उसका कहना है कि अपनी मां से मिलने जाने के लिए उसके पास कोई साधन नहीं था, इसलिए उसने कार चुराई थी. इस कार की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये के करीब है.
घटना को लेकर मिशीगन स्टेट पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाईवे पर एक नाबालिग उल्टे-सीधे तरीके से कार दौड़ा रहा है. जब एक टीम उसके पीछे लगी तो उसने अपनी कार और तेज कर दी. हालांकि, कुछ दूर जाकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि लड़के ने कार चोरी की थी और फिर उसी पर सवार होकर अपनी मां से मिलने जा रहा था.
The Trooper was behind the suspect for about a mile with lights & sirens activated while OnStar disabled the Buick, allowing for a safe stop. Thankfully, nobody was injured in this incident. Note: there is no sound in this video. pic.twitter.com/nqSwdpm4eI
— MSP Third District (@mspbayregion) June 2, 2023
पुलिस के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि लड़के की हाइट 5 फीट से कम थी. वह मिशिगन के डेट्रायट (Detroit) में अपनी मां के पास जा रहा था. जब उसे रोका गया तो वो भागने की कोशिश कर रहा था. पड़कने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा गया. हालांकि, बाद में छोड़ दिया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़का बेतरतीब तरीके से कार दौड़ा रहा है. पीछे-पीछे पुलिस की गाड़ी चल रही है. लड़का कभी हाईवे के बाएं जाता तो कभी दाएं. गनीमत रही कि कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ.