scorecardresearch
 

शोले को 35 बरस हुए, ‘जय’ डूबे यादों में

जय, वीरू, गब्बर, बसंती और ठाकुर की ‘शोले’ के निर्माण के 35 साल हो गए और अमिताभ बच्चन अब तक नहीं भूले कि इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने उनके नाम की सिफारिश की थी.

Advertisement
X
शोले sholay
शोले sholay

Advertisement

जय, वीरू, गब्बर, बसंती और ठाकुर की ‘शोले’ के निर्माण के 35 साल हो गए और अमिताभ बच्चन अब तक नहीं भूले कि इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने उनके नाम की सिफारिश की थी.

ट्विटर पर बिग बी ने लिखा है ‘‘विश्वास नहीं हो पा रहा है कि शोले को बने हुए 35 साल बीत चुके हैं.’ उन्होंने पुरानी यादें ताजा करते हुए लिखा है कि इस फिल्म में उन्हें नहीं लिया गया था. ‘लेकिन धरम जी की वजह से मैं इस फिल्म में आ गया जिन्होंने मेरे लिए सिफारिश की थी.’

बिग बी ने यही बात कुछ साल पहले हुए एक फिल्म समारोह में भी कही थी. उस समारोह में उन्होंने धर्मेंद्र को जीवनपर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार प्रदान किया था. तब मुस्कुराते हुए धर्मेंद्र ने कहा था ‘यह (अमिताभ) मेरा बहुत अच्छा और ऐसा दोस्त है जो अपनी जेब में एक सिक्का रखता है . उस सिक्के के दोनों ओर हेड ही होता है.’

Advertisement

गौरतलब है कि रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ के आखिर में डाकुओं से घिर चुके जय (अमिताभ) और वीरू (धर्मेंद्र) दोनों ही अपनी दोस्ती निभाना चाहते हैं और एक दूसरे को बचाना चाहते हैं. जय जेब से दोनों ओर हेड के चिह्न वाला सिक्का निकाल कर उछालता है और खुद जीतने का दावा कर वीरू को वहां से बसंती को लेकर चले जाने के लिए बाध्य करता है. जब तक वीरू लौट कर आता है, जय डाकुओं की गोली का शिकार हो जाता है.

Advertisement
Advertisement