scorecardresearch
 

30 साल से टॉयलेट में समोसे बनाकर बेच रहा था दुकानदार!

अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद आवासीय बिल्डिंग में स्थित इस रेस्तरां पर छापा मारा और खामियां मिलने के बाद एक्शन लेते हुए इसे बंद करवा दिया गया. ये मामला सऊदी अरब के जेद्दा शहर का है.

Advertisement
X
समोसे की सांकेतिक फोटो (Credit: Pixabay)
समोसे की सांकेतिक फोटो (Credit: Pixabay)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूचना मिलने के बाद पहुंचे थे जांच अधिकारी
  • जांच में मिली खामी तो लिया एक्शन

टॉयलेट में समोसा और अन्य स्नैक्स बनाने के आरोप में एक रेस्तरां को बंद कर दिया गया. हैरानी की बात ये है कि रेस्तरां में पिछले 30 साल से ये काम हो रहा था. स्थानीय अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद आवासीय बिल्डिंग में स्थित इस रेस्तरां पर छापा मारा और खामियां मिलने के बाद एक्शन लेते हुए इसे बंद करवा दिया. ये घटना सऊदी अरब के जेद्दा शहर की है. 

Advertisement

Gulf News ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) के अधिकारियों ने हाल ही में जेद्दा (Jeddah) शहर में स्थित एक रेस्तरां को बंद कर दिया. दरअसल, जांच के दौरान उन्हें पता चला कि रेस्तरां में करीब 30 साल से टॉयलेट में समोसा (Samosa) और अन्य स्नैक्स बनाया जा रहा है. वहां काम कर रहे श्रमिकों के पास कोई हेल्थ कार्ड भी नहीं था और वे रेजीडेंसी कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे. 

रेस्तरां में कीड़ों और चूहों को भी देखा गया!

रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्तरां वॉशरूम में नाश्ते और भोजन की भी तैयारी करता था. इसके अलावा जेद्दा नगर पालिका के अधिकारियों ने पाया कि रेस्तरां ने जिन मीट और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल किया, उनमें कुछ दो साल पहले एक्सपायर हो चुके थे. इतना ही नहीं अधिकारियों ने वहां पर कीड़ों और चूहों को भी देखा.

Advertisement

नगर पालिका ने कहा है कि उसने कई अवैध रेस्तरां को सील किया है और एक टन से अधिक खाद्य सामग्री को जब्त कर नष्ट कर किया है. इस साल जनवरी में जेद्दा में एक फेमस Shawarma रेस्तरां को भी बंद कर दिया गया था, जब वहां पर चूहों को इधर-उधर भटकते हुए देखा गया.

Shawarma रेस्तरां की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर की थीं, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और रेस्तरां को सील कर दिया. सऊदी में समय-समय पर रेस्तरां/होटलों में इस तरह का जांच अभियान चलाया जाता है. 

Advertisement
Advertisement