बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर हाल में एक टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए कैजुअल लुक में नजर आईं, पर शायद उनका ये लुक पाकिस्तानी मीडिया को हजम नहीं हुआ. इसी वजह से पेशावर के एक अखबार ने जब श्रद्धा की फोटो पब्िलश की तो उसके पहले फोटो की डिजिटल एडिटिंग कर श्रद्धा को घुटनों तक काली लेगिंग्स पहना दी गई.
देखें...एक्टिंग के बाद अब सुरों की दुनिया में श्रद्धा कपूर
दरअसल श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'एक विलन' के प्रमोशन के लिए एक प्रोग्राम में थी. उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक मोहित सूरी भी थे. इसी दौरान शॉर्ट्स में ली गई उनकी फोटो छापना पाकिस्तानी मीडिया को इतना जोखिम भरा लगा कि उसे एडिटिंग कर बदल दिया गया.
देखें...श्रद्धा कपूर की अनदेखी तस्वीरें
श्रद्धा कपूर आजकल कई विवादों का सामना कर रही हैं. हाल ही में मुंबई में फोटोग्राफर्स और पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने की वजह से वो सुर्खियों में थी. हालांकि बाद में मामला सुलझ गया.
आखिर कुछ भी हो ये मानना पडे़गा अकेली श्रद्धा पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ी.