वर्ल्ड कप फाइनल 2023 का मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने हैं. अभी तक भारत के 3 विकेट गिर चुके हैं. खबर लिखे जाने तक 10.2 ओवर में कुल 81 रन बने हैं. रोहित शर्मा 47 रनों पर आउट हुए. वहीं श्रेयस भी केवल 4 रन बना पाए. इस बीच शुभम गिल भी केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. वो 7 गेंदों पर खेले थे. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. लोग उनके आज के परफॉर्मेंस को लेकर काफी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'इसके लिए बहुत बुरा लग रहा है यार. यह सिर्फ गिल का वर्ष नहीं था. लव यू चैंपियन.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'गिल 7 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट.'
श्रेयस अय्यर 3 गेंदों पर 4 रन ही बना सके. उन्हें लेकर भी लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लोगों ने गिल को लेकर कुछ इस तरह के पोस्ट किए हैं-
लोगों का कहना है कि सचिन तेंदुलकर भी 2003 के वर्ल्ड कप में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब गिल भी इतने पर ही आउट हुए.
वहीं मैच शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो भारतीय टीम को शुभकामनाएं देने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं टीम को शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा. पहले 5 तारीख को आया था और अब 19 तारीख को आया हूं. उम्मीद है कि शाम को भारतीय टीम को जीतता हुआ देखूंगा. सब इसी की राह देख रहे हैं. शाम को देखते हैं क्या होता है.' वहीं हार्दिक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं. उन्होंने टीम के लिए एक मैसेज दिया है.
उन्होंने कहा कि वो टीम पर गर्व करते हैं. अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है, वो कई साल की मेहनत का नतीजा है. अब हम इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर हैं. हम बचपन से ही सपना देखते थे कि अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेलें. ये हमारे लिए बहुत खास है. पांड्या ने कहा कि वर्ल्ड कप न केवल अपने लिए जीतना है बल्कि पीछे खड़े अरबों भारतीयों के लिए भी इसे जीतना है. मैं हमेशा अपनी टीम के साथ खड़ा हूं. दिल से आप सबके लिए प्यार. अब कप लेकर घर आएं. जय हिंद.