scorecardresearch
 

नन्हा मूसेवाला! जानें क्यों वायरल हुई इस 4 साल के पाकिस्तानी बच्चे की बर्थडे पार्टी

सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान के बिजनेस टायकून मलिक रियाज के 4 साल के परपोते के जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में कुछ ऐसा है जिसे देखकर कई लोग भावुक हो गए.

Advertisement
X
Photo: X/@man0bi11i
Photo: X/@man0bi11i

29 मई 2022 को पंजाबी गायक मूसेवाला को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था. उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं.  आज मूसेवाला की हत्या को एक साल से ज्यादा समय बीच चुके हैं लेकिन उनके समर्थकों के दिलों में वे आज भी जिंदा हैं. लोग आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और गाने शेयर कर उन्हें याद करते हैं.

Advertisement

 बता दें कि मूसेवाला के दीवाने भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी हैं. हाल में पाकिस्तान के बिजनेस टायकून मलिक रियाज के 4 साल के परपोते के जन्मदिन पर जो नजारा दिखा वह खास था. दरअसल, इस बर्थडे पार्टी की थीम ही 'सिद्धू मूसेवाला' थी. इसमें बर्थडे बॉय को पगड़ी के साथ पूरी तरह से सिद्धू मूसेवाला के गेटअप में तैयार किया गया. केक पर भी मूसेवाला की तस्वीर और उनके गाने लिखे हैं. वहीं बैकग्राउंड  में मूसेवाला के बड़े -बड़े पोस्टर लगे हैं और बच्चे के कंधे पर सिंगर के अंदाज में प्लास्टिक की बंदूक.रखी है. 

सिद्धू के स्टाइल की तरह बच्चे ने बेलेंसियागा का स्वेटशर्ट भी पहना हुआ है. वायरल तस्वीरों में बच्चा बिल्कुल नन्हा मूसेवाला लग रहा है. मलिक रियाज की बेटी ने जब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की तो वह वायरल हो गईं. बाद में ट्विटर पर भी लोगों ने ये तस्वीरें शेयर की तो कमेंट्स की बौछार आ गई, किसी ने कहा- ये हुई सिद्धू के फैन वाली बात तो किसी और ने कहा- ये तो बिल्कुल नन्हा मूसेवाला है.

Advertisement

बता दें कि सिद्धू की हत्या करने वाले शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे. हत्याकांड कितना भयावह था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पोस्टमार्टम में सिद्धू के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे. यानी हत्यारे किसी भी कीमत पर मूसेवाला को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement