scorecardresearch
 

अमेरिका में दुकान लूट रहा था चोर, तभी हुई सरदार जी की एंट्री, देसी स्टाइल में सिखाया सबक

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें एक चोर ग्रोसरी स्टोर में चोरी करता हुआ दिख रहा है, तभी वहां एक सिख शख्स डंडा लेकर आते हैं और उसकी पिटाई कर देते हैं.

Advertisement
X
सिख दुकानदार ने चोर की डंडे से पिटाई की (तस्वीर- ट्विटर)
सिख दुकानदार ने चोर की डंडे से पिटाई की (तस्वीर- ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके शुरुआत में एक चोर को स्टोर से चोरी करते हुए देखा जा सकता है, तभी दुकान के सिख मालिक आते हैं और डंडे से चोर की धुनाई कर देते हैं. वो देसी स्टाइल में चोर को सबक सिखाते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि घटना को स्टोर के पेमेंट काउंटर पर बैठे शख्स ने कैमरे में रिकॉर्ड किया है. भारतीय मूल के सिख शख्स की इस बहादुरी को देख लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.  

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर नीले रंग का मास्क चेहरे पर लगाकर आया है. वो बड़े आकार के कूड़ेदान में सामान भरता है. तभी एक शख्स वहां आकर उसे रोकने की कोशिश करता है, मगर चोर नहीं मानता. जैसे ही दुकान के मालिक चोर के करीब आते हैं, वो उन्हें कपड़ों में छिपे हथियार से हमला करने की धमकी देता है. इसके बाद वो सामान भरना जारी रखता है. जब चोर से कहा जाता है कि वो रुक जाए नहीं तो पुलिस को फोन कर देंगे, तब भी वो नहीं मानता.   

यह भी पढ़ें- बोर हो रहा था, तो बिगाड़ लिया चेहरा! शख्स ने उड़ाए 52 लाख, शेयर किया शॉकिंग VIDEO

सिख दुकानदार ने डंडे से की पिटाई

कैमरे के पीछे से एक शख्स बोलता है, 'उसे जाने दो. ऐसा कुछ भी नहीं है जो तुम कर सको. वो कुछ नहीं करेंगे.' इसके जवाब में चोर पूछता है, 'क्या तुमने इंश्योरेंस करवा रखा है?'

Advertisement

चोर शेलव्स को खाली करना जारी रखता है और सामान के साथ बाहर निकलने के लिए दरवाजे की तरफ बढ़ता है. तभी पूरी बाजी पलट जाती है. सिख शख्स आते हैं और चोर को डंडे से पीटना शुरू कर देते हैं. वो उसे तब तक पीटते हैं, जब तक वो नीचे जमीन पर गिर नहीं जाता. चोर फिर माफी मांगने लगता है.

Video: चोरी कर भाग रहा चोर शीशे से टकराया और फिर...

Advertisement
Advertisement