scorecardresearch
 

आप आए और बारिश हुई तो रहना Free! 5 स्टार होटल का बड़ा ऑफर 

सिंगापुर में लगभग आधे साल बारिश होती है लेकिन यहां के एक फाइव स्टार होटल ने अनोखा ऑफर दिया है. होटल बारिश के कारण छुट्टी का दिन खराब होने पर अपने मेहमानों का एक रात ठहरने का पूरा खर्च उठाएगा.

Advertisement
X
फोटो-  InterContinental Singapore
फोटो- InterContinental Singapore

कई बार जब हम कहीं घूमने जाते हैं और वहां जाकर मौसम बिगड़ जाए तो कुछ प्लान कैंसिल करने पड़ते हैं या फिर पोसपोन. इस सब में खर्च अनुमान से कुछ ज्यादा हो जाता है. ऐसी ही किसी स्थिति से लोगों को बचाने के लिए सिंगापुर के एक होटल  ने अपने मेहमानों के लिए खास ऑफर निकाला है.
 
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में एक फाइव स्टार होटल ने अनोखा ऑफर दिया है. होटल बारिश के कारण छुट्टी का दिन खराब होने पर अपने मेहमानों का एक रात ठहरने का पूरा खर्च उठाएगा. गौरतलब है कि सिंगापुर में लगभग आधे साल बारिश होती है, ऐसे में ये बड़ा ऑफर है. लायन सिटी में स्थित इंटरकांटिनेंटल सिंगापुर यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है कि उनके मेहमानों की छुट्टियां खराब न हों.
 
होटल के जनरल मैनेजर एंड्रियास क्रेमर ने सीएनएन को बताया, 'एक रोज मैं दोस्तों साथ बात कर रहा था कि लक्जरी ट्रैवलिंग में आगे क्या होना सही रहेगा तो उनमें से एक ने मजाक में कहा की कि अच्छे मौसम की गारंटी देना सबसे लक्जरी होगा. ये सुनने के बाद मैंने अपने होटल के लिए ये ऑफर तैयार किया.'

Advertisement

हालांकि, रेन रेसिस्टेंट ब्लिस बीमा पैकेज में एक पेंच है. यह केवल सुइट्स में रहने वाले मेहमानों के लिए उपलब्ध है. आउटलेट के अनुसार, जूनियर सुइट के लिए एक रात की कीमत $633 (लगभग ₹ 52,000) से शुरू होती है और प्रेसिडेंशियल सुइट के लिए $3,349 (लगभग ₹ 2.2 लाख) तक जा सकती है. इस प्रस्ताव पर लागू एक और शर्त यह है कि बारिश "सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के बीच दिन के उजाले के दौरान किसी भी चार घंटे के ब्लॉक के भीतर 120 संचयी मिनट से अधिक होनी चाहिए." एक उदाहरण का हवाला देते हुए, होटल ने कहा, 'अगर शाम 4:00 बजे से शाम 5:30 बजे (90 मिनट) के बीच और फिर शाम 6:00 बजे से शाम 6:30 बजे (30 मिनट) के बीच लगातार बारिश होती है, तो एक वाउचर चालू हो जाएगा.'

Advertisement

होटल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, 'रेन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस पैकेज विशेष रूप से जूनियर सुइट्स, वन-बेडरूम सुइट्स, रॉयल सुइट्स, एंबेसडर सुइट्स और प्रेसिडेंशियल सुइट्स के लिए SGD$850++ प्रति कमरा प्रति रात से उपलब्ध है. अगर बारिश के कारण आपके प्लान कैंसिल हैं तो आप एक-रात के कमरे की दर पर रिबेट वाउचर प्राप्त करेंगे.'
 
इंटरकांटिनेंटल सिंगापुर ने यह भी कहा कि सिंगापुर की राष्ट्रीय पर्यावरण एजेंसी द्वारा मौसम पर डेटा प्रकाशित होने के सात कार्य दिवसों के भीतर वाउचर जारी किया जाएगा. इसके अलावा, लोग जारी होने की तारीख से छह महीने के भीतर वाउचर का उपयोग कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement