scorecardresearch
 

कहीं सांप काटने से ना हो जाए मौत, इसलिए बिहार के इस गांव में कोई नहीं बनाता मंदिर

बिहार के महाराजगंज का सुरवीर गांव अपने आप में बहुत अनोखा है क्योंकि यहां कोई भी मंदिर नहीं है. यहां के लोगों का कहना है कि इनके गांव में कोई भी अगर मंदिर बनाने की कोशिश करता है तो उसे नाग-नागिन डस लेते हैं. जिससे उनकी मौत हो जाती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराजगंज के सुरवीर गांव में नहीं है कोई मंदिर
  • मंदिर बनाने वालों को डस लेते हैं नाग-नागिन
  • गांव में 8 जगह हैं देवी देवताओं के खुले स्थान

बिहार में सीवान जिले के महाराजगंज में एक ऐसा गांव है जहां आज भी कोई मंदिर नहीं है. यहां देवी-देवताओं काे खुले स्थान पर रखा जाता है. इस गांव का नाम है सुरवीर. लोगों का कहना है कि जो भी यहां मंदिर बनाने की कोशिश करता है उसे नाग डस लेता है. जिससे मौत हो जाती है.

Advertisement

इस गांव के रहने वाले अनुज पाण्डेय ने बताया कि काफी साल पहले हमारे दादा मंदिर बनवाने के लिए सुरवीर गांव में पंडीजी के टोला के शिव स्थान पर नींव रखवाना चाहते थे. लेकिन उन्हें एक नाग ने डस लिया और उनकी मौत हो गई. तब से किसी ने भी यहां मंदिर बनाने की कोशिश की तो उसके साथ भी इसी तरह का वाकया हुआ.

कई लोगों ने यहां नाग और नागिन की जोड़ी को भी देखा है. गांव के प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि नाग-नागिन का यह जोड़ा एक पेड़ के पास रहता है. वैसे ये किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाते. लेकिन जब भी कोई मंदिर बनाने की बात सामने रखता है तो ये उसे डस लेते हैं.

8 जगह देवी-देवताओं के खुले स्थान

उन्होंने बताया कि आज भी सुरवीर के पंडीजी के टोला स्थित भगवान शिव के स्थान पर महिलाएं या गांव के लोग पूजा करने आते हैं. लेकिन उनके अंदर नाग-नागिन का एक खौफ बना रहता है. महिलाएं भी बताती हैं कि नाग देवता खुला रहना चाहते हैं. जिसके कारण जब-जब मंदिर बनवाने की बात होती है तो कुछ घटना घट जाती है. हालांकि महिलाओं का कहना है कि यह स्थान को लोग बहुत मानते हैं. लोगों की सभी मनोकामनाएं यहां आकर पूरी होती हैं. शिव स्थान के अलावा गांव में 8 जगह इसी तरह देवी-देवताओं के खुले स्थान हैं.

Advertisement
Advertisement