6 साल की एलिन ने अपनी मां को मुश्किल में डाल दिया था. उसने अपने सिर के बाल मुंडाने की ख्वाहिश मां से की थी. दरअसल यह बच्ची अपने पापा के जैसा दिखना चाहती थी.
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक एलिन के पिताजी भी टकले हो चुके हैं और उनका यह नया लुक बेटी को बहुत पसंद आया. जब एलिन ने सबसे पहले अपनी मां से खुद के टकले होने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने सोचा कि कुछ समय बाद वह इस बात को भूल जाएगी. लेकिन बेटी ने जिद ठान ली, उसे अपने पापा जैसा दिखना था .
एलिन को समझाने की सारी कोशिशें बेकार हो गईं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस छोटी से बच्ची के पास अपने तर्क भी हैं . जब उसकी मां ने लड़कियों के टकले नहीं होने की बात कही तो एलिन का जवाब था - लड़कियों को भी अपने बाल अपने मन मुताबिक रखने का पूरा हक है.
टकला होने के बाद एलिन अपने पापा की तरह दिखने को लेकर काफी उत्साहित और खुश हैं .