scorecardresearch
 

बुद्धू बक्सा छोड़िए अब इंटरनेट पर देखिए हंसी के शो

हंसी, गुदगुदी के लिए अब टेलिविजन के शो देखने की जरूरत नहीं क्योंकि इंटरनेट पर जल्द ही कॉमेडी शो आपको जमकर हंसाएगा.

Advertisement
X

हंसी, गुदगुदी के लिए अब टेलिविजन के शो देखने की जरूरत नहीं क्योंकि इंटरनेट पर जल्द ही कॉमेडी शो आपको जमकर हंसाएगा.

Advertisement

छोटे-छोटे वेब क्लिप की नहीं बल्कि हम बात कर रहे हैं इंटरनेट पर पूरे के पूरे हंसी के शो की जो आप हर रात टीवी चैनलों पर देखते हैं. इंटरनेट पर आने वाले इस कॉमेडी शो का नाम है ‘जय हिंद’ और इसके निर्देशक अभिज्ञान कहते हैं, ‘हमने इंटरनेट को इसलिए चुना क्योंकि यह दर्शकों से हमें सीधा जोड़ता है और इसके लिए किसी मीडिलमैन (टीवी चैनल) की जरूरत नहीं पड़ती.’

तो आखिर कौन होगा इस शो का टारगेट ऑडिएंश? झा बताते हैं, ‘आज टेलिविजन पर सोप ओपेराओं की भरमार हैं यहां तक कि कॉमेडी शो भी पैरेंटल गाइडेंस में आ रहे हैं. ऐसे में जय हिंद उन लोगों के लिए है जो इस दुनिया में रुचि नहीं रखते जहां वह जी रहे हैं बल्कि इस दुनिया की मूखर्ता पर हंसना चाहते हैं.’

Advertisement

शो के निर्माताओं ने बताया कि इस शो के हर एपिसोड पर तीन लाख रुपये का खर्च आएगा और कोई भी व्यक्ति 512 केबीपीएस ब्राडबैंड विड्थ के साथ इस शो को देख सकेगा जिसमें हर रोज के राजनीतिक हालात पर हंसी और व्यंग्य होगा.

Advertisement
Advertisement