दुनिया में कोई भी जगह हो, वहां दिन में आसमान नीला और रात में काला हो जाता है. ये एक सामान्य सी बात है. लेकिन अगर आसमान का रंग अचानक से लाल हो जाए, तो लोगों का डरना लाजमी है. कुछ ऐसा ही एक देश में देखने को मिला है. जिससे लोगों के बीच काफी खौफ है. मामला बुल्गारिया का है. यहां आसमान का रंग अचानक लाल हो गया था. इसके कारण लोग हैरान हो गए हैं. बाद में इसके पीछे की वजह भी सामने आई है. इसकी तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. दुनिया भर के लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि ये पहली बार है, जब नॉर्दर्न लाइट्स बुल्गारिया के आसमान में फैल गईं. मेटियो बाल्कन की रिपोर्ट के अनुसार, इस बाल्कन देश के लगभग सभी कोनों में फैलने से पहले, बदलता लाल ऑरोरा पहली बार बुल्गारिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में दिखाई दिया था. लोगों ने खून जैसे लाल रंग वाले आसमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ ने इसे 'सर्वनाश' करार दिया तो किसी ने 'डरावना' बताया.
वहीं कुछ लोग नजारे को देखकर उत्सुक दिखाई दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्दर्न लाइट्स रोमानिया, हंगरी, चेक गणराज्य और यूक्रेन में भी देखी गई हैं. पोलैंड और स्लोवाकिया से भी तस्वीरें सामने आई हैं. शनिवार की रात ब्रिटेन में हरे और लाल रंग का ऑरोरा देखा गया.
इस साल की शुरुआत में, ऑरोरा बोरेलिस को पहली बार भारत में भी देखा गया था. ये दुर्लभ घटना लद्दाख में हुई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्दर्न लाइट्स सूर्य के आवेशित कणों के कारण होती हैं. ये कण पथ्वी में प्रवेश करते वक्त ऑक्सीजन और नाइट्रोजन जैसी गैसों से टकराते हैं. जिससे आसमान में हरे, पीले, लाल और नारंगी रंग की रोशनी दिखाई देती है. नॉर्दर्न लाइट्स सामान्य तौर पर जमीन से 80 से 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर होती हैं.