scorecardresearch
 

मुंबई: कैसे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली 14 साल की लड़की बनी स्टार? VIDEO

मलीशा मुंबई के धारावी स्लम एरिया में रहती हैं. बेहद सामान्य बैकग्राउंड से आने वाली मलीशा को हाल ही में जाने-माने लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स (Forest Essentials) ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसी के बाद से मलीशा सोशल मीडिया पर छा गईं. यूजर्स उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. 

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर छाईं मुंबई की मलीशा खारवा (Pic: Maleesha Kharwa/Insta)
सोशल मीडिया पर छाईं मुंबई की मलीशा खारवा (Pic: Maleesha Kharwa/Insta)

किस्मत बदलते देर नहीं लगती... ये कहावत मुंबई की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली 14 साल की एक लड़की पर एकदम फिट बैठती है. जिसे कभी मोहल्ले के लोग तक नहीं पहचानते थे, आज हजारों-लाखों लोग उसके बारे में चर्चा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तो आइए जानते हैं आखिर कौन हैं मलीशा खारवा (Maleesha Kharwa) और क्या है उनकी कहानी?  
 
बता दें कि मलीशा मुंबई के धारावी स्लम एरिया में रहती हैं. बेहद सामान्य बैकग्राउंड से आने वाली मलीशा को हाल ही में जाने-माने लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स (Forest Essentials) ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. वो फॉरेस्ट एसेंशियल्स के 'द युवती' कलेक्शन का चेहरा बन गई हैं. इसी के बाद से मलीशा सोशल मीडिया पर छा गईं. यूजर्स उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. 

Advertisement

उनका एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें वो फॉरेस्ट एसेंशियल्स के स्टोर पहुंचती हैं. यहां अपने बैनर देखकर मलीशा खुशी से झूम उठती हैं. शायद उन्हें यकीन नहीं होता कि किसी सेलिब्रेटी के जैसे उनके भी बैनर लगेंगे या उनकी तस्वीर किसी प्रोडक्ट पर छपेगी. इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @forestessentials

इसके कैप्शन में लिखा है- सपने सच होते देखकर उसका (मलीशा) चेहरा खुशी से चमक उठा. मलीशा की कहानी इस बात की खूबसूरत याद दिलाती है कि सपने सच में सच होते हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलीशा का मॉडलिंग करियर 2020 में शुरू हुआ था. उस वक्त उन्हें हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने स्पॉट किया था. दरअसल, रॉबर्ट मुंबई में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आए थे. तभी उनकी नजर मलीशा पर पड़ी. उन्होंने मलीशा की मदद के लिए एक क्राउड फंडिंग अकाउंट भी बनाया. इसके जरिए अब तक लगभग 10.7 लाख रुपये जुटा लिए गए हैं.

Advertisement

मलीशा कई मॉडलिंग इवेंट्स में भाग ले चुकी हैं. वो एक शॉर्ट फिल्म- Live Your Fairy Tale का भी हिस्सा रही हैं. मलीशा का कहना है कि फॉरेस्ट एसेंशियल्स के कैंपेन (Yuvathi Collections) का पार्ट होना उनके लिए बहुत मायने रखता है. फिलहाल, वो मॉडलिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी फोकस कर रही हैं. 

मलीशा के इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यहां मॉडलिंग करतीं मलीशा के फोटोज और वीडियोज शेयर किए जाते हैं. जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. मलीशा के वीडियोज को लाखों में व्यूज मिलते हैं.

दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Advertisement
Advertisement