केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी का आज बर्थडे है. टीवी की 'तुलसी' से लेकर मोदी सरकार के मंत्री तक वो हर रोल में अब तक हिट साबित हुई हैं. स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. और उनके कई पोस्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं. आइए उनके 10 वैसे पोस्ट के बारे में जानते हैं. जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं.
बता दें कि 23 मार्च 1976 को नई दिल्ली में जन्मी स्मृति ईरानी को उनकी एक्टिंग और राजनीतिक में उनकी दक्षता के लिए जाना जाता हैं. वो एक कुशल वक्ता के तौर पर भी जानी जाती हैं. स्मृति अलग-अलग मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखती रही हैं.
सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी बेटी से जुड़ा एक पोस्ट किया था. जो इंगेजमेंट (लाइक और कमेन्ट) के हिसाब से सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा.
स्मृति ने ये पोस्ट 21 जून 2019 को किया था. उन्होंने लिखा- 'मैंने कल अपनी बेटी की सेल्फी को इसलिए डिलीट कर दिया था क्योंकि उसके क्लास का एक मूर्ख लड़का उसे परेशान कर रहा था. उसका सरनेम झा है. वो मेरी बेटी को उसके लुक्स को लेकर ताने मारता है. और क्लास के अपने दोस्तों से उसका मजाक उड़ाने को कहता है. मेरी बच्ची ने मुझसे विनती की थी कि मां प्लीज, उसे डिलीट कर दो. वो लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. वो रोने लगी इसलिए मैं उसकी बातों में आ गई.'
स्मृति ने आगे लिखा था- 'बाद में मैंने ये महसूस किया इससे तो बुली करने वालों के हौसले बुलंद होंगे. तो मिस्टर झा, मेरी बेटी एक बेहतरीन स्पोर्ट्स पर्सन है, लिम्का बुक्स की रिकॉर्ड होल्डर है, और कराटे में ब्लैक बेल्ट मिल चुका है. कराटे के वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो दो बार ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी है. मेरी बेटी बहुत प्यारी है और हां बहुत सुंदर भी है. उसे बुली करो, लेकिन वो फाइटर है. वो जोइश ईरानी है. और मुझे गर्व है कि मैं उसकी मां हूं.' इस फोटो को 1.3 लाख लोगों ने लाइक किया था और कई हजार लोगों ने कमेन्ट किए थे.
वहीं, टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी पर किया गया स्मृति ईरानी का पोस्ट भी काफी चर्चा में रहा. तब उन्होंने बताया था कि 17 साल से वो दोनों एक-दूसरे को जानती हैं. उन्होंने मौनी की शादी की फोटो शेयर करते हुए उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
इसके अलावा सीडीएस बिपिन रावत की एक्सीडेंट में अचानक हुई मौत के बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था.
इस फोटो के साथ स्मृति ने अपने और जनरल रावत के बीच के रिश्ते के बारे में बताया था. और उनको याद करते हुए कई भावुक बातें शेयर की थी. ये पोस्ट लोगों छू गई थी.