scorecardresearch
 

20 साल का हुआ एसएमएस!

दुनिया के कई लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके एसएमएस यानी शॉर्ट मेसेजिंग सर्विस सेवा की आज 20वीं सालगिरह है.

Advertisement
X
एसएमएस
एसएमएस

दुनिया के कई लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके एसएमएस यानी शॉर्ट मेसेजिंग सर्विस सेवा की आज 20वीं सालगिरह है.

Advertisement

पहली बार तीन दिसंबर 1992 में एक कंप्यूटर से मोबाइल फोन पर संदेश भेजा गया जिसमें लिखा था 'मैरी क्रिसमस'. वर्ष 1998 के बाद तो जैसे एसएमएस की दुनिया में बहार ही आ गई.

एसएमएस भेजने का विचार सबसे पहले 1984 में मैटी मैक्कोनेन के मन में आया था. इस वजह से मैटी को एसएमएस का जनक माना जाता है.

गौरतलब है कि फिलहाल कुल चार अरब लोग एसएमएस सेवा का लाभ उठाते हैं. हालांकि हालिया दिनों में एसएमएस की संख्या में काफी कमी आयी है.

Advertisement
Advertisement