scorecardresearch
 

पड़ोस वाली फूड शॉप में आते थे ज्यादा ग्राहक, चुपके से खाने में मिला दिया जहर, फिर...

पड़ोसी की फूड शॉप पर अधिक ग्राहक आने से चिढ़े एक शख्स ने उसके यहां के खाने में खतरनाक कैमिकल मिला दिया जिससे कई लोगों की हालत खराब हो गई. मामला चीन का है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- शटर स्टॉक)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- शटर स्टॉक)

कई बार लोग एक दूसरे से जलन के चलते कुछ ऐसा कर देते हैं कि किसी की जान पर बन आए. हाल में चीन के झेजियांग प्रांत में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक खाने पीने की दुकान के मालिक को बगल की महिला दुकानदार से चिढ़ हो गई. दरअसल, बगल की दुकान में अधिक ग्राहक आने लगे थे. ऐसे मे दुकानदार ने कुछ ऐसा किया कि लोग उस दुकान पर आना बंद कर दें. 

Advertisement

रोल्ड मीट केक खाकर बिगड़ी लोगों की हालत

एक दिन जब पड़ोस की दुकान में ली नाम का शख्स आया और उसने रोल्ड मीट केक खरीदकर खाया तो उसकी तबियत बिगड़ गई. देखते ही देखते वहां खाने वाले लगभग 9 लोगों के साथ ऐसा ही हुआ. उन्हें उल्टियां होने लगीं और वे बेहोश होकर गिरने लगे.

खाने में मिलाया था इंडस्ट्रियल कैमिकल

खाने में जहर के संदेह में ली ने पुलिस को फोन किया तो पाया गया कि खाने में सोडियन नाइट्रेट डाला गया है. ये एक इंडस्ट्रियल कैमिकल है जिससे सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द, उल्टी और बेहोशी जैसी चीजें होती हैं और कुछ मामलों में मौत भी हो जाती है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को ढूंढना शुरू किया तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से मालूम हुआ कि ये काम बगल की दुकान वाले शख्स का है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पहले भी आए ऐसे मामले

मेनलैंड चीन में खाद्य सुरक्षा संबंधी और स्वच्छता संबंधी घोटाले आम हैं. इस महीने की शुरुआत में, दक्षिणी चीनी शहर गुआंगज़ौ के एक रेस्तरां में परोसे जाने वाले मानार्थ सूप में डिश वाश का पानी और डिटर्जेंट मिलाने के आरोप में एक 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया था. पिछले हफ्ते, पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में एक रेस्टोरेंट मालिक ने एक ग्राहक को खाने में चूहे का सिर मिलने की शिकायत के बाद उसे चुप कराने के लिए एक दुकान को बंद कर दिया.
 

 

Advertisement
Advertisement