सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, फिर चाहे सांप के हमले के हों या किसी मकान के छत से सांप के गिरने का वीडियो हो. कई वीडियो सांप और नेवले की लड़ाई के होते हैं जो लोगों मन में रोमांच ले आता है.
फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि, क्या ऐसा भी हो सकता है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं जा को रखें साइंयां, मार सके ना कोय कहावत इसी लिए बनी है.
सांप ने बार-बार डंक मारे, लेकिन...
वीडियो में दिखता है एक शख्स कैप लगाकर बैठा है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे शख्स आराम से बैठकर फोन पर बातें कर रहा है. उसे भी नहीं पता होता है कि अगले पल उसके साथ क्या हो सकता है. पीछे से एक विशालकाय सांप आकर उसके सिर पर कई बार अटैक करता है. आप देखेंगे कि कैसे उनके अपना मुंह खोल रखा है और काफी तेजी से उसके सिर पर डंक मार रहा है.
देखें वायरल वीडियो
शख्स को तुरंत समझ आता है कि उसके पीछे कुछ है और वो देखने के लिए पलटता भी है लेकिन सांप की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि उसके मुंह में ही टोपी रह जाती है. यह वीडियो X के हैंडल @AMAZlNGNATURE पर शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- 'वो अपनी टोपी की वजह से बच गया. वीडियो को अब तक 7 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने वीडियो को देखने के बाद हैरानी जताई है.
Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.