scorecardresearch
 

सोन पापड़ी या काजू कतली? दिवाली पर छाए 'मिठाई वाले मीम्स', Twitter-Swiggy ने किया रिएक्ट

Diwali Soan Papdi Memes: दिवाली (Diwali) के मौके पर सोन पापड़ी (Soan Papdi) सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई है. काजू कतली (Kaju Katli) और सोन पापड़ी को लेकर यूजर्स तरह-तरह के मीम्‍स शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
फोटो: Soan Papdi/Getty
फोटो: Soan Papdi/Getty
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिवाली पर वायरल हुए सोन पापड़ी के मीम्स
  • ट्विटर ने भी किया ट्वीट
  • काजू कतली भी नहीं रही पीछे

दिवाली (Diwali) के मौके पर सोन पापड़ी (Soan Papdi) सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई है. काजू कतली (Kaju Katli) और सोन पापड़ी को लेकर मीम्‍स की बाढ़ आ गई. हैश टैग सोन पापड़ी (#Soan Papdi) ट्विटर पर ट्रेंड हुआ. यूजर्स ने इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स (Soan Papdi Memes) शेयर किए हैं. Swiggy, ट्विटर (Twitter), टिंडर जैसी दिग्गज कंपनियां भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनीं. चलिए देखते हैं सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ मीम्‍स.... 

Advertisement

स्विगी ने अपने ट्वीट में लिखा- "जिंदगी सोन पापड़ी के डिब्बे की तरह हो गई, आप जो देते हैं वही मिलता है.

वहीं ट्विटर ने लिखा- "आइए इसे हमेशा के लिए सुलझा लें, काजू कतली या सोन पापड़ी?" बता दें कि दिवाली पर सोन पापड़ी के साथ काजू कतली मिठाई के भी खूब मीम्‍स वायरल हुए.

Tinder India ने अपने ट्वीट में लिखा- "किसी ऐसे व्यक्ति को डेट करें जो आपके साथ काजू कतली जैसा व्यवहार करें ना कि सोन पापड़ी जैसा.

ट्विटर पर @Sanjay_IRTS यूजर ने लिखा- जिसे सोन पापड़ी का डिब्बा नहीं मिला, उसने दिवाली मानने से ही इनकार कर दिया.

दरअसल, हर त्योहार पर कोई न कोई मिठाई तो आती ही है. लेकिन दिवाली के दिन सोन पापड़ी (Diwali Soan Papdi) का अपना अलग ही 'जलवा' होता है. हर कोई सोन पापड़ी गिफ्ट करता है और बदले में उसे सोन पापड़ी ही मिलती है, कम से कम सोशल मीडिया पर तो ऐसा ही कहा जा रहा है.

Advertisement

सोन पापड़ी पर कवियों के 'शब्दबाण' भी चले. कवियों ने अपने ही अंदाज में सोन पापड़ी पर कविता पढ़ी.

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा- प्यार में दर्द और दिवाली पर सोनपापड़ी अगर तोहफे में ना मिले तो काहे का इश्क़ और काहे की दिवाली?

किसी मीम में दिवाली पर रिटर्न गिफ्ट में सोन पापड़ी मिलने की बात कही गई तो किसी में सोन पापड़ी का स्टॉक जमा होने पर दुकान खोल लेने की बात कही गई. यूजर्स ने कहा कि दिवाली पर काजू कतली और सोन पापड़ी की भरमार हो जाती है. 

Advertisement
Advertisement