यूं तो चूहा सांपों का मनपसंद डिश होता है. सांप अक्सर चूहों का शिकार करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन यहां तो पूरा मामला ही उल्टा पड़ गया. सांप ने मोटे तगड़े चूहे से ले लिया पंगा, फिर तो दोनों में जंग मच गई. सांप को लेने के देने पड़ गए.
दरअसल जिस सांप से चूहा सबसे ज्यादा खौफ खाता है, जिस सांप का निवाला बनने की नीयती है चूहे की, वही चूहा अगर सांप को परेशान करे, डराने लगे, उसे नोंचने लगे. उसे खींचकर ले जाने लगे, उससे खौफ खाना तो दूर उसे अपनी जान बचाने पर मजबूर करने लगे तो आश्चर्य तो होगा ही. सांप और नेवले की लड़ाई में तो नेवला जीतता है. लेकिन, सांप और चूहे की लड़ाई में अगर सांप हारने लगे तो आश्चर्य तो होगा ही. लेकिन सवाल ये कि क्या ऐसा हो सकता है.
फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वहाट्सएप से लेकर फेसबुक तक इस वीडियो ने तहलका मचा रखा है, इसे देखने वाले दांतों तले उंगली दबा लेते हैं, लाजमी भी है. सड़क किनारे एक चूहा सांप से टक्कर ले रहा है. सांप को नोंच रहा है, कभी उसकी पूंछ पकड़ता है, कभी उसकी गर्दन. तो बिना डरे उसका मुंह तक पकड़ लेता.
'आजतक' ने इस वीडियो का वायरल टेस्ट किया तो पता चला कि ये वीडियो चीन के गुआंगडोन्ग प्रांत के पुनिंग गांव का है, ये वीडियो 2 जुलाई का है. इसमें सांप को एक चूहा लड़ाई में हराता दिख रहा है. हालांकि, ये पता नहीं चल पाया कि सांप जहरीला था या नहीं. साथ ही ये भी कि सांप को चूहे ने मार डाला या नहीं.
लेकिन, ये जरूर पता चला कि सांप-चूहे की इस लड़ाई में चूहे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सांप चूहे के आक्रामक रवैये से बुरी तरह डर गया था. लिहाजा, ये आजतक की पड़ताल में शत प्रतिशत सही निकला.