ब्लॉग और ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से नियमित रूबरू होने वाले अमिताभ बच्चन मानते हैं कि सोशल नेटवर्किंग एक संक्रामक बीमारी की तरह है जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘‘एक बार जब आप सोशल नेटवर्किंग शुरू करते हैं तो करते ही जाते हैं. इसे खत्म करने का मन नहीं होता. यह एक संक्रामक बीमारी की तरह है.’’
उन्होंने लिखा है ‘‘संचार के लिए हमारी उत्सुकता का आलम यह है कि हम रूके बिना आगे बढ़ते ही जाते हैं. एक कुछ लिखते हैं, बटन दबा कर इसे पोस्ट करते हैं और कुछ ही सेकंड में जवाब हाजिर है. कुछ लोग इसे बचपना या अपरिपक्वता कहते हैं तो कुछ को लगता है कि यह समय और उर्जा की बर्बादी है. कुछ लोग आपके अस्तित्व को महत्व ही नहीं देते.’’
बिग बी के मुताबिक, जब उन्होंने ब्लॉग शुरू किया था तब उन्हें इसकी प्रौद्योगिकी की अधिक जानकारी नहीं थी. ‘‘लेकिन जब एक बार शुरूआत हुई तो बहुत कुछ सीख गया. अब मेरे लिये यह बिल्कुल आसान हो गया. बहरहाल, मुझे अब भी लगता है कि मैं कंप्यूटर नामक इस जटिल मशीन के बारे में बहुत कुछ नहीं जानता.’’