scorecardresearch
 

पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी 21 दिन बाद सामने आए, फौज को ललकारा, खोला गुमशुदगी का राज!

शोएब चौधरी, पाकिस्तान का चर्चित यूट्यूबर कहां है. पिछले 21 दिनों से सवाल सोशल मीडिया पर जबर्दस्त ट्रेंड कर रहा है. शोएब चौधरी को लेकर तरह तरह की खबरें आई और अनहोनी की आशंका जताई गई. अब शोएब चौधरी से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी भारत में लोकप्रिय हैं.  (फोटो-Real entertainment tv)
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी भारत में लोकप्रिय हैं. (फोटो-Real entertainment tv)

क्या भारत की तारीफ करने के लिए PAK आर्मी ने पाकिस्तान के यूट्यूबर शोएब चौधरी की हत्या कर दी है? भारत में लोकप्रिय पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी के हजारों फैन इस सवाल का जवाब सोशल मीडिया पर ढूंढ़ रहे हैं.  शोएब चौधरी के यूट्यूब चैनल पर 21 दिनों से कोई वीडियो अपडेट नहीं हुआ था. लेकिन यूट्यूबर शोएब चौधरी को लेकर अब एक ऐसी खबर आई है जो भारत में उनके समर्थकों राहत दे सकती है. 

Advertisement

लेकिन इस युवा यूट्यूबर की मु्श्किलें कम नहीं हुई है. शोएब चौधरी ने 21 दिनों की रहस्यमय किडनैपिंग के बाद एंट्री की है. लौटते ही 20 मिनट का वीडियो अपने चैनल पर अपडेट किया है. इसमें वे साफ कहते नजर आए हैं कि शोएब चौधरी मरेगा लेकिन डरेगा नहीं. झूठ नहीं बोलेगा.

अपने खास पंजाबी टोन में शोएब चौधरी फैंस के साथ संवाद करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरूआत ही इन लाइनों से होती है, "आपको खबर आई होगी कि शोएब चौधरी को हैंग कर दिया गया, लटका दिया गया, फांसी दे दी गई, आपको खबर आई होगी कि शोएब चौधरी का एनकाउंटर कर दिया गया... लेकिन आज शोएब चौधरी फिर से आप के सामने कैसे मौजूद है?"

इस यूट्यूबर ने कहा कि शोएब चौधरी वाकई में मर चुका था. पाकस्तानी आर्मी को खुली चुनौती देते हुए शोएब चौधरी ने कहा कि, मुझे जहां भी लगेगा , किसी भी संस्थान में, कहीं भी कोई इंसान गलत कर रहा है तो मैं उस संस्थान और व्यक्ति के खिलाफ कानून के दायरे में रहते हुए जरूर बोलूंगा. 

Advertisement
शोएब चौधरी के ताजा वीडियो का थंबनेल. (यूट्यब)

शोएब चौधरी ने कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि वे अगला वीडियो अपलोड कर पाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनके साथ ये सब किया उसे वे बेपर्दा करके छोड़ेंगे. 

यूट्यूब चैनल पर 16.5 लाख फॉलोअर्स

अपने यूट्यूब चैनल रियल एंटाटेनमेंट टीवी के 16.5 लाख फॉलोअर्स से संवाद करते हुए शोएब चौधरी ने कहा कि उनके फैन्स ने जो उनके गायब होने, एनकाउंटर होने या फिर फांसी पर लटका दिये जाने की जो खबर है वो आने वाले दिनों में सच भी हो सकती है लेकिन अब उनके अंदर से डर खत्म हो चुका है.

शोएब चौधरी ने पाकिस्तानी एस्टैबलिशमेंट पर हमला करते हुए कहा कि आप किसी पर भी इंडिया सपोर्टर होने का तमगा लगा देंगे और उसका मुंह बंद करवा देंगे. 

21 दिनों से कहां थे शोएब चौधरी?

यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अपने 21 दिनों के गायब होने के रहस्य से पर्दा उठाते हुए कहा कि उसे एक राजनीतिक दल ने उठाया था, जो चाहता था कि शोएब उस पार्टी को ज्वाइन कर लें. 

उन्होंने दावा किया उनके ऊपर हर तरह का दबाव डाला गया. शोएब चौधरी का दावा है कि उनसे कहा गया कि अगर वे एक खास पार्टी की हिमायत नहीं करते हैं तो उनपर आर्टिकल 295-C के तहत तौहीन-ए-मजहब का आरोप लगाया जाएगा और उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी. 

Advertisement

शोएब चौधरी का दावा है कि कुछ लोग प्राइवेट गनमैन के साथ रात 2 बजे उनके घर में दाखिल हुए और उन्हें उठाकर ले गए. 

'इंडिया का एजेंट बताना आसान है'

रियल एंटाटेनमेंट टीवी के दर्शकों से शोएब ने कहा कि उनके केस में उन्हें इंडिया का एजेंट बताना बहुत आसान है क्योंकि वे भारत के हवाले से वीडियो बनाते हैं. शोएब चौधरी ने कहा कि उन्हें पहले तो उन्हें लगा कि ये किसी एजेंसी की कार्रवाई है लेकिन जब उन्हें बताया गया कि वे एक राजनीतिक दल से आए गुंडे थे तो वे चौक गए. 

उन्होंने कहा कि अगर उन पर ये आरोप लगाया जाता है कि वे इंडिया के एजेंट है तो वे खुलेआम आज कहते हैं कि भारत पाकिस्तान से आर्थिक रूप से आगे निकल चुका है. इंडिया की जीडीपी पाकिस्तान से बेहतर है. उन्होंने कहा कि मैंने झूठ क्या बोला? 

शोएब चौधरी ने कहा कि वे अपने जमीर को धोखा नहीं देने जा रहे हैं और जो काम करते थे वो करते ही रहेंगे. शोएब चौधरी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 4 लाख देख चुके हैं और 55 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. 12 हजार लोग प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इसमें हजारों भारतीय भी हैं. 

Advertisement

शोएब चौधरी ने अपने वीडियो के में कहा कि अगर पाकिस्तान की फौज को भी वे गलती करते हुए देखेंगे तो वे जरूर बोलेंगे. उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि इसके बाद उनपर मुश्किल आएगा लेकिन वे बोलने से नहीं रुकेंगे. 

पाकिस्तान की दूसरी यूट्यूबर सना अमजद के बारे में शोएब चौधरी ने कहा कि उनके साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं है और उनको लेकर फैलाई गई सारी खबरें झूठी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement