रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़ा हुआ है. इसी बीच ऑडियो सामने आया है, जिसमें रूसी सैनिकों के कुत्ते का मांस खाने की बात है. एक सैनिक ने माना है कि रूसी सैनिकों ने मांस खाया है.
एक इंटरसेप्टेड ऑडियो में ये बात सामने आई है. वहीं इस ऑडियो में एक और बात सामने आई है कि कुछ रूसी सैनिकों ने एक लड़की के साथ रेप किया.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कीव सीक्रेट सर्विस ने 30 मार्च को टेप फोन कॉल्स को जारी किया. जिसमें रूसी सैनिकों ने खाद्य राशन को को लेकर भी शिकायत की.
क्या है ऑडियो में
इस ऑडियो में एक अज्ञात शख्स जोकि रूसी सैनिक से रशियन में बात कर रहा है, वह उससे पूछता है, ' क्या तुम ठीक से खा रहे हो'? इस पर सैनिक जवाब देता है, ' हमने कल एक कुत्ता (Alabay) खाया था'. इस पर परिजन एक बार फिर पूछते हैं, ' क्या आपने कुत्ता या कुछ और खाया है?' इस पर फिर से सैनिक जवाब देता है, 'हमने कल एक खाया है, हमें कुछ मांस चाहिए था.' ऑडियो के मुताबिक, रूसी सैनिक खराब खाने को लेकर भी परेशान दिखा है.
इस ऑडियो में अज्ञात शख्स इस बात की कई बार पुष्टि भी करना चाहता है कि क्या वह वाकई मांस खा रहा है? लेकिन रूसी सैनिक कहता है, उसने कुत्ते का मांस खाया है.
'16 साल की लड़की से रेप किया'
इस टेप कॉल में सैनिक ये भी कहता है कि उनके साथ के लोगों ने एक 16 साल की लड़की के साथ रेप किया. इसी ऑडियो में एक महिला इस सैनिक से पूछती है, ये किसने किया? जो संभवत: इस सैनिक की मां है. इस पर सैनिक कहता है, उसकी यूनिट में शामिल 3 'टैंकर्स' ने ऐसा किया है.
हालांकि, ये लड़की कहां की रहने वाली है, ये जानकारी रिपोर्ट में सामने नहीं आ पाई है. इस फोन कॉल के बारे में ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये यूक्रेन में किस जगह की है, जहां रूसी सैनिक मौजूद है. इस फोन कॉल को SBU ने ट्वीट किया है.