नेता से अभिनेता बने बॉलीवुड के जानेमाने स्टार विनोद खन्ना का आज (6 अक्टूबर) जन्मदिन है. विनोद खन्ना ने 'मेरे अपने', 'कुर्बानी', 'पूरब और पश्चिम', 'रेशमा और शेरा', 'हाथ की सफाई', 'हेरा फेरी', 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. आइए जानते हैं विनोद खन्ना के बारे में कुछ खास बातें:
1. विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पेशावर (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है.
2. विनोद खन्ना के पिता का कपड़ों और केमिकल बनाने का कारोबार था लेकिन विभाजन के बाद इनका पूरा परिवार पेशावर से मुंबई चला आया.
3. पढ़ाई के दौरान ही विनोद खन्ना को 'सलवा साल' और 'मुगल ए आजम' जैसी फिल्मों के प्रति काफी प्रेम हो गया था. विनोद खन्ना ने सीडेनहम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था.
4. विनोद खन्ना ने सुनील दत्त की 1968 की फिल्म 'मन का मीत' से फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में विनोद ने एक विलेन का किरदार निभाया था. उस फिल्म में सुनील दत्त के भाई सोम दत्त मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई.
5. करियर के शुरुआत में विनोद खन्ना ने ज्यातदार सपोर्टिंग या विलेन वाले रोल किए. इन फिल्मों में 'पूरब और पश्चिम', 'सच्चा झूठा', 'आन मिलो सजना', 'मस्ताना', 'मेरा गाँव मेरा देश' और 'एलान' जैसी फिल्में थी.
6. विनोद खन्ना का नाम ऐसे एक्टर्स में शुमार था जिन्होंने शुरुआत तो विलेन के किरदार से की थी लेकिन बाद में हीरो बन गए. विनोद खन्ना ने 1971 में सोलो लीड रोल में फिल्म 'हम तुम और वो' में काम किया था.
7. साल 1980 में विनोद खन्ना ने फिरोज खान की 'कुर्बानी' फिल्म में काम किया जो उस साल की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बन गयी.
8. विनोद खन्ना ने 137 फिल्मों में काम किया है जिसमें से वह 101 फिल्मों में लीड रोल और 36 फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार में नजर आये हैं.
9. साल 1982 में विनोद खन्ना 'ओशो' के अनुयायी बन गए और 5 साल तक कोई भी फिल्म नहीं की. फिर 1987 में 'इन्साफ' फिल्म से वापसी की. बाद में राजनीति के क्षेत्र में भी विनोद खन्ना ने कदम रखा.
10. विनोद खन्ना की पहली शादी गीतांजलि से 1971 में हुई थी जिनसे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना बेटे हुए. उसके बाद किन्ही कारणों से उनका गीतांजलि से तलाक हो गया. और दोबारा साल 1990 में विनोद खन्ना ने कविता से शादी की और उन दोनों का एक बेटा साक्षी खन्ना और बेटी श्रद्धा खन्ना है.