पाकिस्तान के ट्वेंटी 20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने आरोप लगाया है कि उनके कुछ साथी खिलाड़ी आस्ट्रेलिया दौरे पर लड़कियां ताकने में मशगूल थे लिहाजा सौ फीसदी ध्यान खेल पर नहीं लगा सके.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्रवाई के लीग हुए वीडियो में दिखाया गया कि अफरीदी ने कुछ साथी खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाये. उन्होंने हालांकि कहा कि मैच फिक्सिंग की बातें उन्होंने भी सुनी लेकिन कोई गवाह नहीं मिला. अफरीदी को बोलते दिखाया गया, ‘कुछ खिलाड़ियों ने सोचा कि उन्होंने काफी रन बना लिये लिहाजा उनका काम हो गया. वे डीप में फील्डिंग के लिये चले जाते थे’.
उन्होंने कहा, ‘वे दर्शकों से बतियाने, लड़कियों को ताकने और आटोग्राफ देने में मसरूफ हो जाते. मैने कुछ खिलाड़ियों को ऐसा करते देखा है. वे अपने लिये ही खेलते थे’.
अफरीदी ने कोच इंतिखाब आलम को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘कोच ने मुझे पांचवें वनडे में मैच से 40 मिनट पहले टीम की कप्तानी के लिये कहा और टॉस जीतने का बेजा दबाव बनाया’. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कहा कि यदि मैं टॉस हार गया तो बहुत खराब होगा. मैने कहा कि टॉस से पहले ही खिलाड़ियों का मनोबल क्यों गिरा रहे हैं. टॉस हारने से कुछ नहीं होगा’.