बचपन में अकसर बच्चे अपने माता पिता की शादी की एल्बम देखकर ये सवाल करते हैं कि वो तब कहां थे? वो बोलते हैं कि हमें अपनी शादी में क्यों नहीं बुलाया? इस पर माता पिता उन्हें अपने हिसाब से जवाब दे देते हैं. लेकिन एक मामले में लड़का अपनी मां की शादी में शामिल हुआ. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी मां और अपने नए पिता के लिए स्पीच भी देता दिखाई देता है. वो ऐसी बातें करता है, जो लोगों को हैरान कर देती हैं. इतनी कम उम्र में कोई बच्चा ऐसी बातें कहेगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुर्सी पर दूल्हा दुल्हन बैठे हैं. साथ में एक टेबल रखा है. जबकि लड़का इनके सामने खड़ा हुआ है. उसने अपने एक हाथ में माइक और दूसरे में पेपर पकड़ा है. वो बोलता है, 'मेरा नाम जॉर्डन है. मैं दुल्हन का बेटा हूं, दूल्हे का बेस्ट मैन, आज आधिकारिक तौर पर उनका सौतेला बेटा बन गया हूं. मैं विनी (दूल्हे) की तरफ से खड़ा होकर खुशनसीब महसूस कर रहा हूं, जो अपने जीवन के प्यार से शादी कर रहे हैं, जो वास्तव में मेरे जीवन का पहला प्यार है.'
शादी करने के लिए दोनों को कहा शुक्रिया
उसने आगे कहा, 'जैसा कि यहां सब लोग पहले से जानते हैं कि विनी को अच्छी डील पसंद आई है. जो काफी दुर्लभ है. उन्होंने पूरा प्राइज दिया है, वो भी बिना किसी रिसर्च के. पहला तो यही कि हम यहां क्यों हैं. उन्होंने मेरी मां के साथ एक अवसर देखा, एक के साथ एक फ्री स्टिकर के साथ. गंभरीता से कहूं तो विनी ने मेरी मां और मुझे एक पैकेज डील के तौर पर देखा है. विनी मेरी मां से शादी करने के लिए शुक्रिया. आप वो खोए हुए पीस हो, जिसकी जरूरत का मेरी मां को नहीं पता था. मां न केवल अपने लिए बल्कि हमारे लिए विनी को चुनने के लिए शुक्रिया.'
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग बच्चे की समझदारी पर हैरानी भी जता रहे हैं.