झारखंड के देवघर जिले में जसीडीह थाना क्षेत्र के चरकी पहरी गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. मां की मौत से पहले से ही टूट चुका शख्स जब शव के अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं जुटा सका, तो उसने खौफनाक कदम उठाया. शख्स ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पहरी गांव के रहने वाले किशन चौधरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. गांव के लोगों ने बताया कि उसकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थी. उसने मां की जान बचाने के लिए बहुत इलाज कराया, लेकिन वह अपनी मां को बचा नहीं सका. मां का लंबा इलाज चलने के कारण परिवार की आर्थिक हालत भी काफी खराब हो चुकी थी.
शुक्रवार को किशन चौधरी की मां की मौत हो गई. मां की मौत से किशन काफी टूट गया. मां के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दीं. ग्रामीणों ने बताया कि किशन के पास इतना पैसा नहीं था, कि वो अपनी मां के अंतिम संस्कार के सामान खरीद सके. इस वजह से वह काफी परेशान था.
शनिवार सुबह किशन चौधरी ने कमरे में जाकर गेट बंद कर लिया. परिवार के लोग कुछ समझ पाते, तब तक किशन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उसके शव को फंदे पर लटका देख पत्नी के होश उड़ गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. (Input-शैलेन्द्र मिश्रा)